छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल तखतपुर के तत्वावधान में ग्राम गिरधौना में राज्य सरकार की वादाखिलाफी और ढाई वर्ष के असफल कार्यकाल के विरोध में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उपस्थित हुए आपने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि- राज्य की कांग्रेस सरकार 30 माह के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं कर सकी है कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने ही किए वादे जैसे बेरोजगारों को रोजगार देने बेरोजगारों को ₹25 सौ बेरोजगारी भत्ता देने तथा स्व सहायता समूह का कर्जा माफ करने 1000रू0पेंशन देने और सबसे बड़ी बात प्रदेश में शराबबंदी करने की चुनावी वायदे को आज तक पूरा नहीं किया गया इस प्रकार प्रदेश की बघेल सरकार ढाई वर्ष के शासनकाल में एक असफल सरकार के रूप में अपनी योग्यता प्रमाणित की है वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार ने अपने किए वादों में से जहां कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति तथा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्य को प्रारंभ कर दिया है वही केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के हित में करोड़ों की संख्या में शौचालय निर्माण सहित मनरेगा के तहत अनेक निर्माण कार्य 14 वें और 15वें वित्त योजना के तहत विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है। मोदी सरकार के द्वारा महिलाओं को जहां गैस चूल्हे का वितरण किया गया वही उनके सम्मान को ध्यान में रखते हुए गांव गांव में शौचालय का निर्माण किया गया है मोदी सरकार की उपलब्धियां अब तक की जितनी भी सरकारें रही है उनमें ऐतिहासिक रहा है। पी एम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश वासियों को केंद्र के मंसानुरूप नही मिल पा रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार 5 लाख पी एम आवास को लेने से इंकार कर दिया है जो जनता केसाथ अन्याय है। आने वाले समय में यही गरीब जनता प्रदेश सरकार को सबक सिखायेगी। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती हर्षिता पांडेय ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अनेंकानेक घटनाओं की ओर ईशारा करते हुए प्रदेश सरकार को महिलाओं की सुरक्षा में असफल और नकारा साबित किया। जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडे तथा सकरी मंडल अध्यक्ष बी आर महोबिया ईश्वर देवांगन ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को असफल और जनविरोधी निरूपित किया। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक झरोखा कश्यप सरपंच रमेश साहू प्रकाश पाटले सुरेश पांडे काशी देवांगन टिकेश्वर कौशिक सहित काफी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ जन मंच पर विराजमान रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक ने किया और आभार प्रदर्शन प्रेमलाल सिंगरौल ने किया इस अवसर पर अरुण कौशिक हरी राम सिंगरौल कृष्ण कुमार सिंगरौल संतोष गौरहा रतन सिंगरौल कौशल साहू सुखनंदन साहू राम कुमार सिंगरौल शैलेंद्र कौशिक विनोद कौशिक संतोष दुबे मनेद्र तिवारी कोमल सिंह ठाकुर अजय यादव तिलक देवांगन बसंत सोनी मांघी लाल सिंगरौल नारायण सिंगरौल गजाधर साहू निखिल कौशिक राजेंद्र कौशिक छेदी लाल सिंगरौल नरेंद्र यादव रतन सिंगरौल सहित काफी संख्या में ग्रामवासी और आसपास के गांव से भाजपा कार्यकर्ता और किसान तथा काफी तादात में युवा साथी उपस्थित रहे।