रतनपुर पुलिस द्वारा छेडछाड के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफतार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

 रतनपुर पुलिस द्वारा छेडछाड के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफता

बिलासपुर:पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 15.06.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15.06.2021 को शाम करीब 06.00 बजे अपने घर के पीछे मैदान गई थी वापस आते समय एक अज्ञात व्यक्ति घर के पीछे जंगल में झाड / झाडी में छीप कर बैठा था इसे देख रहा था जिसने प्रार्थीया / पीडिता को छेडछाड कर फरार हो गया । अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेडछाड करने की रिपोर्ट पर तत्काल आ राध पंजीबध्द किया गया । आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर लगाया गया था । थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह को मुखबीर की सूचना पर छेडछाड के आरोपी की पहचान सुनील कुमार साहू साकिन लारीपारा थाना कोटा होने पर , ग्राम लारीपारा थाना कोटा में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर सुनील कुमार साहू को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया , पीडिता से पहचान कार्यवाही कराया गया , पहचान होने पर आरोपी सुनील कुमार साहू पिता बनवाली साहू उम्र 30 साल साकिन हरदीकला थाना तोरवा हाल मुकाम लारीपारा थाना कोटा को धारा 354 के तहत गिरफ़्तार किया गया

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह , उनि आर एन.राठिया , आरक्षक कृष्ण कुमार कौशिक का विशेष योगदान रहा 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …