छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
थाना – सकरी अपराध क्रमांक 248/2021 जिला बिलासपुर धारा -376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट नाबालिक लडकी के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया सकरी पुलिस ने गिरफ्तार
महिला संबंधी अपराध में आरोपी को पकड़ने में सकरी पुलिस को मिली सफलता
नाम आरोपी – राजा उर्फ उपेन्द्र पस्त्रकार उम्र 22 वर्ष निवासी – काठाकोनी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग
बिलासपुर: सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.06.2021 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जिसमें प्रार्थीया की नाबालिक बेटी दिनांक 13.06 . 2021 के शाम 06:00 बजे अपने बुआ के घर से वापस आ रही थी जिसे हाफा चौक के पास से आरोपी राजा उर्फ उपेन्द्र वस्त्रकार जबरन उठाकर अपनी स्कूटी में बैठा कर बटालियन रोड के आगे कच्ची रोड बहतराई नाला के पास ले जाकर कर पीडिता के साथ जबरजस्ती शारिरिक संबंध बनाया । मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थान सकरी पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 248/2021 धारा 376 भादवि 4 , 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराध महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपियों की गिरफतारी हेतु आव – यक दिशा – निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी , सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी राजा उर्फ उपेन्द्र वस्त्रकार पिता राम लाल वस्त्रकार उम्र 22 वर्ष साकिन काठाकोनी खजुरी नवागांव थाना सकरी जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) को दिनांक 21.06.2021 को गिरफतार कर न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक , सउनि जितेश सिंह , वीरेन्द्र साहू , मनीष साहू , शशीकांत कौशिक उदय पाटले , सतीश यादव की विशेष भूमिका रही