छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389195897
14580 शिक्षक नियुक्ति हेतु साइकल से अधिकार नियुक्ति यात्रा का शुभारंभ किया गया।।
नंदकिशोर वर्मा निवासी राजनादगांव का अतुलनीय प्रयास…..
दुर्ग- बीईएड प्रथम वर्ष का अध्ययनरत छात्र नंदकिशोर वर्मा निवासी राजनादगांव का अतुलनीय योगदान जो शिक्षक नियुक्ति हेतु संकल्पित है एवं उनका भाई भी एक सहायक शिक्षक चयनित अभ्यर्थी है इसलिए भाई नंदकिशोर वर्मा जी इस भर्ती के विषय में मार्च 2019 से जानकरी था।जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाई है और जिसके लिए B.Ed b.ed संघ 1 जुलाई को रायपुर में नियुक्ति हेतु आंदोलन करने वाला है यह सुनकर भाई वर्मा जो हमारे आंदोलन में हिस्सा बनने के लिए आज अपना महत्पूर्ण योगदान इस सायकल यात्रा से कर रहे हैं।एवं सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित करने 5 संभाग की यात्रा करने का फैसला किया जो दुर्ग जिले से आज समय 1:30 के आसपास से प्रारंभ हुआ जो अब आगे धमतरी होते हुए कांकेर की तरफ प्रस्थान किया है आज दुर्ग जिले के शिक्षक अभियर्थियों जिनमे अजय देवांगन, संजीव जांगड़े, गिरेश्वर कुमार, रत्नेश सर, हिमांशु परवत, विनीत सर, देव कुमार अन्य साथियों के द्वारा भाई नंदकिशोर का बड़ी उत्साह के साथ स्वागत किया गया ।और दुर्ग जिले से ही यह नियुक्ति हेतु साइकिल यात्रा का शूभारम्भ किया गया जो 1 जुलाई रायपुर महाआंदोलन में यह यात्रा समाप्त होगा।जिसमें नंदकिशोर भी के द्वारा 14580 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 1458 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे ।इसके हमारे प्रति नियुक्ति हेतु अथक प्रयास बहुत ही प्रशसनिया और अतुलनीय है ।नंदकिशोर भाई की यात्रा शुभ हो यही शुभकामनाएं के साथ सभी दुर्ग जिले के साथी इनको।धन्यवाद ज्ञापित करते है । ।