राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
छग.श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष पी बेनेट का मनाया गया जन्मदिन।पत्रकार साथियों ने दी बधाई।
तखतपुर– श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक कार्यालय में पत्रकार साथियों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार पी बेनेट का जन्मदिन मनाया गया।पी बेनेट संघ के उपाध्यक्ष के साथ साथ isb24 news में छग ब्यूरो चीफ भी है।श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप तोलानी द्वारा श्री बेनेट के जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ प्रदान कर व केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी।सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री बेनेट जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सलाहकार टेकचंद कारड़ा ने कहा कि बेनेट जी युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जहाँ बेनेट जी सीमित संसाधनों में ग्रामीणों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हैं।साथ ही पत्रकारिता में विशिष्ट शैली के लिए जाने जाते है।
श्री बेनेट द्वारा भावुक होते हुए सबको धन्यवाद प्रेषित किया गया साथ ही संघ की मजबूती और एकता पर बल दिया।
युक्त जन्मदिवस कार्यक्रम में जिला सलाहकार टेकचंद कारड़ा,जिला उपाध्यक्ष मंजीतसिंह चंचल,ब्लॉक सलाहकार राकेश मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप तोलानी,सचिव अभिषेक सेमर,कोषाध्यक्ष राजेश सोनी,सहसचिव राजेन्द्र प्रजापति,संजीव पांडेय,गोविंद सिंगरौल,अमरचंद शर्मा,प्रदीप मानिकपुरी,विजय वैष्णव, सदाराम कश्यप आदि सम्मानित पत्रकार साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।