गलतफहमी का शिकार हुआ पत्रकार नीलकमल सिंह ठाकुर, एफआईआर मे हुई त्रुटि को संसोधन कर नाम विलोपित करने छःग प्रेस क्लब अध्यक्ष आकाश दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सौपा गया ज्ञापन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

गलतफहमी का शिकार हुआ पत्रकार नीलकमल सिंह ठाकुर, एफआईआर मे हुई त्रुटि को संसोधन कर नाम विलोपित करने छःग प्रेस क्लब अध्यक्ष आकाश दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सौपा गया ज्ञापन

मुंगेली  ;- पत्रकार नीलकमल सिंह ठाकुर पर त्रुटि वश ( मिलता जुलता चैनल का नाम होने के कारण ) हुये एफ.आई.आर. में से नाम हटाने  ज्ञापन सौपा गया , मुंगेली के पत्रकार साथी नीलकमल सिंह ठाकुर लंबे समय से सक्रिय रूपसे पत्रकारिता का कार्य कर रहे हैं 01.07.2020 को तहसीलदार  अमित सिन्हा को कुछ लोगों के द्वारा धमकी एवं उगाही का प्रयास किया गया था । जिस पर तहसीलदार द्वारा आर.जे. रमझाझर के संपादक एवं रिपोर्टर के खिलाफ शिकायत की गई थी । चूकि नीलकमल सिंह उस समय आर.जे. न्यूज के संवाददाता थे परन्तु तहसीलदार से उनका न कोई कभी विवाद हुआ और न ही आर.जे. रमझाझर चैनल या संचालकों से उनका कोई संबंध नहीं है । मिलता जुलता चैनल का नाम होने के चलते हमारे पत्रकार साथी नीलकमल सिंह का भी एफ.आई.आर. में त्रुटिवश दर्ज हो गया है । इससे छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब एवं समस्त पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है  ज्ञापन में बताया गया कि  मामले की जांच कर नीलकमल सिंह का नाम एफ.आई.आर. से हटाया जाये । अनावश्यक किसी पत्रकार पर किसी तरह की कार्यवाही की गई तो मुंगेली के पत्रकार जगत आंदोलन प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …