शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी खलील खान हुए सेवानिवृत्त

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक जिला  क्रीड़ा अधिकारी  खलील खान हुए सेवानिवृत्त

मुंगेली 30 जून 2021//  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुगेली में कार्यरत  खलील खान सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद से आज सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृति समारोह का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सर्व स्टाफ  एवं जिला मुंगेली के सभी व्यायाम शिक्षको की उपस्थिति में संपन्न हुआ

। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी   जी० पी० भारद्वाज ने श्री खान का खेल के प्रति  समर्पण और उदारता को व्यक्त करते हुए जिला स्तर पर उनके गौरवान्वित कार्य को याद किया और उनके सुखद, दीर्घायु के लिए कामना की।  जिला मिशन समन्वयक  वाचस्पति सिंह ने श्री खान को अपना  हमसफर करार देते हुए विभिन्न खेलकूद स्पर्धा में उनके जौहर की प्रशंसा की। डिप्टी कलेक्टर एवं खेल विभाग की प्रभारी अधिकारी सुश्री रजनी भगत ने  खान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व्यायाम शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ  व्यायाम शिक्षक  अशोक यादव ने जिले में कई अवसरो पर आयोजित संभागीय,  राज्य एवं -राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शालेय क्रीडा स्पर्धा के सफल आयोजन में  खान के नेतृत्व की प्रशंसा की। इस अवसर जिला कार्यालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी  जी. पी. भारद्वाज ने  खलील खान को शाल और  फल भेट कर सम्मानित किया। जिले के सभी व्यायाम शिक्षकों ने  खान को व्यक्तिगत सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान कर उन्हे गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्ट्रेट के अधीक्षक  अशोक सोनी ने किया। वरिष्ठ  व्यायाम शिक्षक  सियाराम चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टॉप एवं जिले के सभी व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …