जिले में एनीमिक महिलाओं की पहचान हेतु स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी सर्वे

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

जिले में एनीमिक महिलाओं की पहचान हेतु स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी सर्वे

कलेक्टर ने की जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यो की समीक्षा 

मुंगेली -कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की अधिकारियों की बैठक लेकर जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उन्होने जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत विभिन्न विभागों के लिए स्वीकृत, निर्मित और अपूर्ण निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की और अपूर्ण कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास मद में राशि की कमी नहीं है। उन्होने उच्च प्राथमिकता वाले कार्यो की पहचान कर ही विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने निर्माण कार्यो की कार्य पूर्णतः प्रमाण पत्र यथा शीघ्र भेजने के भी निर्देश दिये। ताकि संबंधितों को यथा शीघ्र राशि जारी किया जा सके। राशि जारी करने के पूर्व उन्होने अंतर विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्यो की क्रास चेकिंग करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में 15 से 49 वर्ष आयु समूह के हिमोग्लोबिन की कमी वाले एनीमिक महिलाओं को सुपोषित किया जाएगा और यह कार्य मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसे देखते हुए उन्होने हिमोग्लोबिन की कमी वाली एनीमिक महिलाओं की पहचान हेतु स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को सर्वे करने की निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी  रामअवतार दुबे, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …