छःग ब्यूर चीफ पी बेनेट 7389105897
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव के लिए सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता – सांसद अरुण साव
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिक होंगे कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित
नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत और अप्रारंभ आवास निर्माण का कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली// बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं मुंगेली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा जिला और शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री अरूण साव की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री साव ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् उन्होने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि कोविड-19 के बेहतर नियंत्रण के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने बेहतर ताल-मेल के साथ कार्य किया है। जिसके परिणाम स्वरूप मुंगेली जिले में कोविड-19 का प्रभाव कम हुआ है। किन्तु अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जिले में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव के लिए हमें और अधिक सर्तक और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण कार्य सराहनीय है। उन्होने टीकाकरण हेतु संचालित जनजागरूकता के कार्य में जनप्रतिनिधियों तथा समाज प्रमुखों को भी शामिल करने की बात कहीं।
बैठक में सांसद श्री साव ने कहा कि शासन द्वारा आम लोगों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हांेने योजनाओं को आम जनता तक पहुॅचाने और उन्हे आर्थिक रूप से स्वावंलबी बनाने के निर्देश दिये। बैठक में श्री साव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए जिले में पंजीकृत जाॅब कार्ड धारक परिवारो की संख्या, पंजीकृत श्रमिकों की संख्या, रोजगार प्रदाय श्रमिको की संख्या, 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या, अर्जित मानव दिवस और लंबित मजदूरी भुगतान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों को ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। बैठक में सांसद श्री साव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण में कार्य कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी। अब आवास निर्माण कार्य में छूट दे दी गई है। अतः उन्होने नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत और अप्रारंभ आवास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। ताकि उनका भी आवास का सपना पूरा हो सके। बैठक में सांसद श्री साव ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को देय पेंशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने हितग्राहियों को निर्धारित अवधि में ही पेंशन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत, सामुदायिक शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की और स्वीकृत सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यो के भी समीक्षा करते हुए कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे टीकाकरण की प्रगति तथा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सांसद श्री साव ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा करते हुए जिले में स्थापित विद्युत उप केंद्रो के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने मुंगेली नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत की नियमित आपूर्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्हांेने दीनदयाल अंत्योदय योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो, आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डाॅ. खूबचंद्र बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधामंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2021-22 (29 जून 2021 की स्थिति में) जिले में 1 लाख 51 हजार 999 पंजीकृत जाॅब कार्ड धारक परिवार है। उन्होने बताया कि वर्ष 2021-22 जून 2021 की स्थिति में 681 परिवारों को 100 दिवस रोजगार दिया गया है और उन्हे कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत 33 हजार 417 हितग्राहियों को पेंशन दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लिए स्वीकृत और अप्रारंभ आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होने कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में अब तक 1 लाख 78 हजार से अधिक लोगों में निःशुल्क टीकाकरण किया गया है। इसी तरह कलेक्टर वसंत ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह के प्रतिनिधि श्याम सुंदर शाडिल्य, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रतिनिधि श्री निश्चल गुप्ता, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष संतू लाल सोनकर, जनपद पंचायत पथरिया की अध्यक्ष श्रीमति ज्योति ठाकुर, नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष श्री ग्वालदास अनंत, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।