तख़तपुर;-*प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटीबिलासपुरके निर्देश पर गाँधी विचार पदयात्रा का आज छठवां दिन बेलसरी नाका से पदयात्रा प्रारंभ कर मोढे मार्ग के रास्ते ग्राम पंचायत मोढे फिर ग्राम पंचायत पचबहरा में सभा के रूप में परिवर्तित कर सम्पन्न हुआ, तखतपुर विधायक माननीया श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी ने कहा कि गाँधी जी के विचारों को जन जन तक पहुचाना और जन जागरण के द्वारा उनके जीवन का युवा पीढ़ी को दर्शन कराना जरूरी है, नाथूराम गोडसे के अनुयायी जनता को भ्रमित करने में लगे हुयें हैं, इनसे देश को खतरा है, अखण्ड भारत को कांग्रेस ही सुरक्षित रख सकती हैं, सभा को संबोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि गाँधी जी दीवान परिवार में पैदा हुए और बैरिस्टर रहें पर अन्ग्रेजी हुकुमत के अत्याचार से भारत को मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे, और उन्ही के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी मिली।कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष शिवनाथ देवागन ने किया, पदयात्रा में श्री जितेन्द्र पाण्डेय, मुन्ना श्रीवास, मुकीम अंसारी, लछमी यादव, होजेफा भारमल, आकिल रिजवी, सुनील जागडे, नरेश पात्रे, पवन पाण्डेय, राजेन्द्र बघेल, शैलेन्द्र आहूजा, सुनील आहूजा, बजरंग रजक, लेखराम सिगरौल, अशोक सिगरौल, शिवेन्द्र कौशिक, लोमश सिगरौल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें*,
