छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
डी.एल.एड सेन्टर शा. उ. मा. विद्यालय फास्टरपुर, जिला मुंगेली में द्विवर्षीष डी.एल.एड संपर्क क्लास दिनांक 20.01.2019 को संम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम प्रशिक्षार्थियों द्वारा पूर्व वर्ष विद्यालय में रोपित पौधों के चारों ओर ईंट से घेरा बनाकर काली मिट्टी एवं गोबर खाद डाला गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया । केन्द्र प्रभारी प्राचार्य श्री जी पी बनर्जी जी ने सभी छात्राध्यापकों को गुलाल लगाकर एवं कलम भेंट कर शुभकामनाएँ सहित विदाई दिये । उत्कृष्ट क्रियाकलाप के लिए प्रशिक्षार्थी श्री मन्नू लाल देवांगन,राजू कुमार निर्मलकर, पुष्पा गुप्ता,अंजनी चंद्राकर एवं शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए श्री कलेश्वर रात्रे को सील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। केन्द्र समन्वयक श्री ए.पी. बंजारा सहित सभी मेंटर्स द्वारा शिक्षक प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दिया गया।