पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले के सभी थाने को किया चुस्त,, अपराधियो में मचा हड़कंप,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा नशे एवं अवैध जुआ , सटटा , के खिलाफ लगातार की गई कार्यवाही । 

एक नाबालिक बालक के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला मे 15 नग कोडिनयुक्त सिरप कीमती 1800 रूपये को किया गया जप्त

अपचारी बालक के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट तहत की गई कार्यवाही । सटटा के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूट्स जुआ अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत की गई कार्यवाही

बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  दीपक झा द्वारा बिलासपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों का समीक्षा बैठक लेकर बिलासपुर जिले में धडल्ले से चल रहे अवैध जुआ , सटटा , एवं नशे के खिलाप अभियान चलाकर लगाम लगाने शख्त निर्देश दिया गया है , उक्त निर्देश के पालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिरगिटटी द्वारा लगातार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) बिलासपुर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली  निमेष बरैया के निर्देशन पर थाना स्तर पर टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ , सटटा , खेलने । के कारोबार करने वाले स्थानों पर दबिस देकर नशेडीयों एवं जुआडियों के विरुद्व लगातार कार्यवाही में आज दिनांक को नया बस स्टेण्ड तिफरा के पास से एक अपचारी बालक के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला मे 15 नग प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप कीमती 1800 रूपये को जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है । साथ ही सब्जी बाजार चौक मधु स्वीटस के सामने तिफरा में रामलाल साहू पिता बैकलराम साहू उम्र 41 साल निवासी बाजार चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी के द्वारा सटटा पटटी लिखने सूचना मिलने पर तस्दीक की गई दौरान तस्दीक के उक्त व्यक्ति के कब्जे से नगदी 4300 रूपये एवं एक कोरे कागज में सटटा पटटी जप्त किया जाकर जुआ अधिनियम के साथ प्रतिबंधक धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है 

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल , सीता साहू , प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप , आरक्षक मिथलेश सोनी , सैययद साजीद , बोधु कुम्हार की अहम भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …