बेलसरी के महामाया मंदिर के पीछे में छूपकर जुआ का फड़ में ब्यस्त थे जुआरी, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज पुलिस टीम सहित जा धमका जुआरियो में मचा हड़कंप

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जुए के फड़ पर बिलासपुर पुलिस क़ी रेड बेलसरी महामाया मंदिर के पीछे मे बिछा था जुआ का फड़

 मुखबिर सूचना पर तखतपुर पुलिस क़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर सभी थाना प्रभारिओ को ऐसे अवैध काम करने वालों पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया गया था, अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व एसडीओपी  कोटा द्वारा भी दिया गया था मार्गदर्शन

आरोपी– 1. रामायण रजक पिता श्याम लाल रजक उम्र 22 वर्ष साकिन बेलसारी थाना तखतपुर, 2. अनवर सूर्यवंशी पिता शिवलाल सूर्यवंशी उम्र 00 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर, 3. आनंद महिलांगे पिता स्व. महंता दास उम्र 55 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर, 4. मुकेश आहुजा पिता रामकृष्ण आहुजा उम्र 38 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर, 5.शनी सूर्यवंशी पिता भेजल सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर, 6.गोकूल रजक पिता झडी रजक उम्र 40 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर, 7. रामलाल साहू पिता कलेश राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन केसरूवाडीह थाना जरहागांव जिला मुंगेली, 8. राजेश आहुजा पिता चतुरराम आहुजा उम्र 39 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर, 9.छोअेलाल सूर्यवंशी पिता परदेशी राम सूर्यवंशी उम्र 33 वर्ष साकिन बेलसरी थाना तखतपुर 

जप्ती– नगदी 14700/-रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक पुरानी प्लास्टीक बोरी

कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, स उ नि संतोष यादव, आरक्षक खेमंत पल, विनोद शास्त्री, मोहन कोराम, संदीप कश्यप, शरद साहू, ओमकार राजपूत, आकाश निषाद का विशेष भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …