छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
ऑटो सर्विस दुकान के आड़ में दिनदहाड़े शराब बेचते निरंजन साहू गिरफ़्तार
तख़तपुर:- शहर में बढती हुई अवैध शराब विकी पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ) व अनुविभागीय आधीकारी पुलिस कोटा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था मुखबीर सूचना पर आरोपी निरजन साहू आटो सर्विस सदर में दबिश देकर देशी मदिरा प्लेन 17 पाय एवं देशी मसाला मंदिरा 20 पाव जुमला 43 पाए कुल मात्रा 7740 बना लीटर कीमती 3700 रूपये को जप्त कर धारा 6 ( 2 ) , 89 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जल भेजा गया है
आरोपी – निरजन साहू पिता गोवर्धन साहू 32 वार्ड 12 तख़तपुर जिला बिलासपुर
उक्त कार्यवाही में थाना तखतपुर के , सताप यादव सताप पाट ,समत पाल ,शरद साह , सामकुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है