युवती की शाररिक शोषण करना पड़ा मंहंगा,, बालात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट 7389105897

रतनपुर पुलिस के द्वारा महिला संबधी अपराध की 07 दिवस के अंदर विवचेना पूर्ण कर अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया

 बिलासपुर:-थाना रतनपुर जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) अप 0 क0-309 / 2021 धारा -376,506 भादवि विवरण – दिनांक 16.07.2021 को प्रार्थीया थाना रतनपुर उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2017 में मामा के बेटी के शादी में घनश्याम निषाद से मुलाकात दौरान जान पहचान होने से बातचीत शुरू हुआ था । घनश्याम निषाद शादी करूगा कहकर प्रार्थिया के घर आना जाना करता था । दिनांक 08.11.2018 को घनश्याम निषाद प्रार्थीया के घर आया प्रार्थिया घर में अकेली थी , आरोपी घनश्याम निषाद तुमसे शादी करूगा कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया एंव कई बार रतनपुर , बिलासपुर घुमाने ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । इस प्रकार लगातार आरोपी घनश्याम निषाद लगभग ( नवम्बर 2018 से 31.01.2021 तक ) 03 वर्ष पुर्व से शादी का झांसा देकर लगातार जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया है एंव प्रार्थिया द्वारा शादी करने की बात बोलने पर जान से मारने की धमकी देता है , प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया था । महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी रतनपुर हरविन्दर सिंह के द्वारा उक्त मामले में त्वरित विवेचना करते हुए दौरान विवेचना के दिनांक 19.07.2021 को रात 23.35 बजे आरोपी घनश्याम निषाद को जिला रायगढ से गिरफतार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  दीपक झा के द्वारा एक सप्ताह के अंदर महिला संबधी अपराधो की विवेचना पूर्ण करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा व एसडीओपी कोटा  रश्मीत कौर चावला के मार्गदर्शन में घटना दिनांक के 06 दिवस के अंदर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोपी घनश्याम निषाद के विरुद्ध अभियोग पत्र कमांक 230/2021 दिनांक 21.07.2021 को तैयार किया गया जिसे आज दिनांक 22.07.2021 ( रिमाण्ड तारीख में ) को न्यायालय जेएमएफसी कोटा में पेश किया गया ।

त्वरित विवेचना कार्यवाही में आरोपी को गिरफतार करने से लेकर अभियोग पत्र तैयार करके मान न्यायलय पेश करने तक थाना प्रभारी हरविंदर सिंह , प्रआर प्रवीण पांडेय , आरक्षक रामलाल सोनवानी , राहूल राजपुत , रणधीर सिंह , महिला आरक्षक रूपाजंली सोंचे , की विशेष भूमिका रही ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …