छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
धारा -363 , 366 भा.दं.वि. 12 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी अंजोरदास उर्फ गोलू अनंत पिता सौखीलाल अनंत उम्र 25 साल ग्राम ढनढन गिरफ्तार
तख़तपुर :-प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध पुलिस अधीक्षक , अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , एसडीओपी महोदय कोटा को जानकारी दी गई तथा अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया तथा आरोपी अंजोरदास उर्फ गोलू अनत को गिरप्तार कर जेल दाखिल किया गया ।
टीम – निरीक्षक मोहन भारद्वाज , सुनील यादव , आरक्षक खेमंत पाल , आरक्षक शरद साहू , आरक्षक आकाश निषाद , थाना तखतपुर ।