अभिलाष डेनियल भथरी व अजय सोनी तख़तपुर को तलवार रखकर घुमते तख़तपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के चेकिंग के दौरान कार में अवैध रूप से हथियार रखकर घुमने वाले उपद्रविय चढे तखतपुर पुलिस के हत्थे ।

तख़तपुर– पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर , तथा  अति . पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण के निर्देशन पर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 22.07.2021 को एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में थाना तखतपुर से टीम गठीत किया गया , टीम द्वारा तखतपुर क्षेत्र एवं टाउन में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान ग्राम मोढे मोड में एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कमांक सीजी 10 ए जी 6305 संदिग्ध अवस्था में मिला जिसे चेकिंग करने पर कार के अन्दर दो व्यक्ति मिले जिसे घुमने का कारण पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिए . जिसके वाहन स्वीफ्ट कमांक सीजी 10 ए जी 6305 को चेकिंग करने पर वाहन के डिगी में अवैध रूप से दो नग लोहे का तलवार मिला । उक्त व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम अवलिाश उर्फ चिन्टू ग्राम भथरी तथा वाहन में बैठे दूसरा व्यक्ति अपना नाम अजय सोनी तखतपुर का रहने वाला बताया . दोनो व्यक्तियों को अपने पास तलवार रखने के सबंध में कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नहीं होना बताए कि आरोपीगण द्वारा अवैधरूप से हथियार लोहे का तलवार रखकर घुमते पाए जाने से आरोपीगण के विरूद्ध 25 आयुध अधिनियम कायम किया गया , जो आरोपीगण को पृथक से रिमाण्ड पर भेजा गया ।

आरोपी . अभिलाष कुमार उर्फ चिन्दू डेनियल पिता सुभाष   डेनियल 42 साल सा . पदमपुर रोड , मथरी जिला मुंगेली छ.ग .। 2. अजय सोनी पिता हरिशचन्द्र सोनी उम्र 23 साल सा . वार्ड 03 टिकरीपारा तखतपुर , थाना तखतपुर , जिला बिलासपुर छ.ग

कार्यवाही में एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला , निरीक्षक मोहन भारद्वाज , सउनि . संतोष यादव , सुनील यादव , आरक्षक खेमंत पाल , आरक्षक शरद साहू , आरक्षक आकाश निषाद , प्रशांत पाण्डेय , नंद कुमार यादव , थाना तखतपुर का योगदान  रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …