कांग्रेसियों ने दिया स्वर्ग. इंदिरा गांधी जी की श्रद्धांजलि,,

राजेश सोनी के रिपोर्ट

तख़तपुर:-प्रतिदर्शिनीय प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीया श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया, इन्दिरा जी के तैल चित्र पर धूप दीप जलाकर, पुष्पानजलि के पश्चात श्री बिरझेराम सिगरौल ,श्री जगजीत सिंह जी मककड, एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने इन्दिरा गांधी जी के जीवन पर अपना विचार वयक्त किया साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हे भी याद करते हुए श्रद्धान्जलि दी गई।उक्त अवसर पर शिवबालक कौशिक, अशरफ वनक, शिवनाथ देवागन, मुन्ना श्रीवास, मुकीम अंसारी, एलडरमेन चन्द्रप्रकाश देवागन, श्रीमति विमला जागडे, लछमी यादव, संजय गुप्ता, राजू ठाकुर, हरविंदर सिंह हूरा, बिहारी देवागन, ग्यान सिंह ठाकुर, अमृत सिगरौल, दुर्गा कौशिक, जगन्नाथ कैवरत, टेकचंद कारडा, घनश्याम जागडे,मन्नू देवागन, सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने किया और आभार श्री शिवनाथ देवागन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के द्वारा किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …