धोखा धड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्ता

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा धोखाधडी करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 गिरफ्तार आरोपी से 5000 रू . किया गया जप्त । आरोपीगण द्वारा अनिल ट्रैक्टर एजेंसी तिफरा से 01 नग सोनालिका ट्रैक्टर ले जाकर धोखाधडी किया था  आरोपीगण को  धारा 420,34 के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजेंद्र सिंह ठाकुर पिता द्वारिका प्रसाद ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी नेचर सिटी उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर ने दिनांक 19 . 01.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.12.2020 को सुधीर खाण्डे ने तखतपुर अनिल एजेन्सी इन्डस्ट्रीज इस्टेट के सेल्स प्रतिनिधि अश्वनी श्रीवास से मोबाईल नंबर 9752170673 में ट्रेक्टर खरीदना है किमत कितना पडेगा और क्या क्या दस्तावेज जमा करना है कि जानकारी प्राप्त कर दिनांक 16.12.2020 के रात्रि करीब 07.30 बजे सोनालिका ट्रेक्टर डी . आई.टायर साईज 13.6.28 जिसका इंजन नंबर 3100 FL.1444448F3 एवं चेचिस नंबर BZJSR1000955M को शत्रुध्न साहू चलाते हुए बगल में खरीददार रामस्वरूप शुक्ला बैठकर चले गए । सुधीर खांडे अपने मोटरसायकल में चला गया और शोरूम से टैक्टर विवेकानंद कालोनी मोपका में एक घर के सामने छोड़ दो बोला उसके बाद शत्रुध्न साहू वापस शोरूम आ गया । दिनांक 17.12.2020 को एजेन्सी से साहेबलाल एवं अवधेश यादव LNT फाईनेंस से रामस्वरूप शुक्ला के दिये हुये पते पर गये जो नही मिला । मोपका मे घुम फिर कर पता साजी किया गया जो पता नही चला फिर लगातार पता साजी करते रहे जो पता नही चलने पर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । प्रकरण मे विवेचना दौरान आरोपीगण 1. सुधीर कुमार खांडे उर्फ शीतल पिता स्व . रामाधीन खांडे उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम दलहापोड़ी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा 2. रामस्वरूप शुक्ला उर्फ राजू पिता स्व . महावीर शुक्ला उम्र 50 वर्ष निवासी अंधियरी पाठअकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हा.मु. मुग्रभाठा बापू उप नगर बुधवारी बाजार थाना तोरवा जिला बिलासपुर को तलब कर पुछताछ किया एवं आरोपीगण मेमोरंडम कथन मे उक्त ट्रैक्टर को रायपुर मे बेचना बताये तथा आरोपी सुधीर कुमार खांडे द्वारा ट्रैक्टर ब्रिकी रकम 50,000 रूपए में से 45000 रूपए खाने पीने में खर्च कर देना एवं शेष 5000 रूपये अपने घर के बिस्तर में रखना बताया । आरोपी सुधीर खांडे के मेमोरेन्डम के आधार पर 5000 रूपये जप्त  किया गया।

आरोपीगण 1. सुधीर कुमार खांडे उर्फ शीतल पिता स्व . रामाधीन खांडे उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम दलहापोड़ी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा 2. रामस्वरूप शुक्ला उर्फ राजू पिता स्व . महावीर शुक्ला उम्र 50 वर्ष निवासी अंधियरी पाठअकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हा.मु. मुर्राभाठा बापू उप नगर बुधवारी बाजार थाना तोरवा जिला बिलासपुर को दिनांक 04.08.2021 के 09.30 बजे एवं 09.40 बजे गिरपतार कर ज्यूडीसियल रिमांड पर भेजा गया । 

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा  सुरेन्द्र तिवारी , आरक्षक अफाक खान , सैय्यद साजिद एवं मिथलेश सोनी की अहम भूमिका  रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …