दो साल बाद भाजपा की सरकार बनाने में भाजयुमो की अहम जिम्मेदारी भाजयुमो अध्यक्ष अजय यादव ने युवाओं से किया अपील

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

दो साल बाद भाजपा की सरकार बनाने में भाजयुमो की अहम जिम्मेदारी भाजयुमो अध्यक्ष अजय यादव ने युवाओं से किया अपील

भारतीय जनता युवा मोर्चा तखतपुर की कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

 तख़तपुर:-भारतीय जनता युवा मोर्चा तखतपुर मंडल के प्रथम कार्यकारिणी समिति की बैठक तखतपुर भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल व भारत माता के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्यथिति पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय सलाहकार महिला आयोग सदस्य श्रीमति हर्षिता पाण्डेय ने नवनियुक भाजयूमो पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने दायित्व के प्रति गम्भीर व समर्पित रहते हुए वर्तमान सरकार के नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का काम करना है व आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार पुनः स्थापित करने के लिए अभी से युवाओ को अपना  सर्वोच्च प्रदर्शन देना है वही बैठक के प्रभारी व जिला प्रशिक्षण प्रमुख भाजयुमो  नीरज यादव  ने युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव व उनकी नवनियुक कार्यसमिति को बधाई देते हुए आगामी कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की व युवा मोर्चा की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि हम सब एक भृष्ट व वादाखिलाफ सरकार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमे युवा मोर्चा के विशेष स्थान रहना है इस लिए आज और अभी से हम सब अपने दायित्व के निर्वहन में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करे । भाजयुमो अध्यक्ष अजय यादव ने कहाँ की आगामी वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रदेश की सरकार आज हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है प्रदेश की युवा आज सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान है हमें सरकार की असलियत जन-जन तक पहुॅचाना है। उक्त बैठक में पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व आभार प्रकट जिला महामंत्री तिलक देवांगन के द्वारा किया गया इस अवसर पर  मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पाण्डेय,प्रभारी ,प्रदीप कौशिक नैनलाल साहू महामंत्री,कोमल सिंह ठाकुर जिला प्रशिक्षण प्रमुख, प्रेम सिंगरौल, प्रकाश पाटले ,जयलाल कौशिक उपाध्यक्ष ,कुलेश्वर साहू ,सरजू यादव ,राघवेंद्र पांडे ,अमित यादव, निखिल कौशिक, कन्याशक्ति संयोजिका रितिका पांडे ,भाग्यलक्ष्मी कौशिक, श्रद्धा सिंह क्षत्रिय ,रविदास मानिकपुरी ,रामकुमार सिंगरौल, निखिल श्रीवास ,डोमन धनकर ,रोहित यादव ,हरीश साहू ,कोमल श्रीवास,राम कश्यप ,आशु द्विवेदी ,निखिल पाली ,अभय कांत शर्मा ,निखिल कौशिक ,जग्गू कौशिक ,दामोदर दुबे, रूपेश साहू ,अमरचंद जसवाल, विशाल सिंह ठाकुर ,सुंदर कैवर्त, सुरेंद्र सिंह , रोशन सिंह ठाकुर ,विशाल विश्वकर्मा, प्रशांत आहूजा,रामकुमार सिंगरौल एवम भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारिगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …