तखतपुर ब्लाक के काठाकोनी गौठान में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार हरेली तिहार , संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर की उपस्थिति में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तखतपुर ब्लाक के काठाकोनी गौठान में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार हरेली तिहार पर बैल जोड़ी,नागर एवं कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना पश्चात वृक्षारोपण किया गया।

   हरेली पर्व के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें योगाभ्यास , नारियल, रस्सा खीच, फुगड़ी, गेड़ी, पौधारोपण   जैसे कार्यक्रम शामिल थे।कार्यक्रम स्थल पर  अपने आप को रोक नही पाया और उत्साह के साथ गेड़ी में चढ़ा,अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी गेड़ी में चढ़कर जोर आजमाइश करतें हुए सभी ने बचपन की यादें को ताजा किया।

इस अवसर पर तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ,पूर्व विधायक जगजीत सिंह,ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, बिरझेराम सिगरौल ,जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पाण्डेय,जनपद पंचायत अध्यक्ष जुगल किशोर,उपाध्यक्ष नितेश मिश्रा,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास,सालिक यादव,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवागन,सुरेश ठाकुर,अवधेश शुक्ला,राकेश देवागन,लक्ष्मी यादव,पवन पाण्डेय,उदय वासुदेव,संजय गुप्ता,सुनील जागडे,सरपंच श्रीमती सविता यादव,धर्मेश दुबे,सहित गौठान समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …