जालसाज कर फंसाया लड़की ,फिर किया बलात्कार पुलिस आरोपी को धर दबोचा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी एवं मारपीट करने वाले अन्य आरोपी को गिरफ़्तार कर की गई त्वरित कार्यवाही ।

आरोपी वर्ष 2015 से पीडिता के साथ कर रहा था लगातार शारीरिक शोषण ।

प्रकरण के आरोपीगण को लिया गया हिरासत में ।धारा -376 ( 2 ) ( 6 ) 323,427,34 भादवि 4.6 पोक्सो एक्ट  के तहत कार्यवाही कर आरोपीगण को  रिमाण्ड पर भेजा गया जेल । 

 बिलासपुर:-पीड़िता ने  रिपोर्ट में सुनाई आप बीती– , 5 अक्टूबर 2015 को अभय ठाकुर पिता कोमल ठाकुर निवासी यदुनंदन नगर तिफरा अपनी स्कूटी में बैठाकर सेक्टर – डी के सुनसान कमरे में ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जब मैं रोने लगी तो अभय ठाकुर ने मुझे बोला कि मैं तुमसे शादी करके  पत्नी बनाकर रखूगा इस बात को किसी से मत बताना तब मैं उसके झांसे में आकर अपने मां – बाप को नहीं बताई थी तब से अभय ठाकुर अक्सर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था , बाद में घटना की जानकारी उसके बड़े भाई अभय सिंह को भी मैं दी थी तब अभय सिंह ने मुझे घटना के बारे में किसी को मत बताना नहीं तो जान से मार दूंगा कहते धमकी दिया था जिसे मैं काफी डरी हुई थी और घर वालों को नहीं बता पा रही थी । बालिक होने के बाद अभय सिंह ठाकुर को शादी करने के लिए बोली तो मुझे शादी करने से इंकार करते घटना के बारे में किसी को बतायेगी तो जान समेत तुझे खत्म कर दूंगा कहते धमकी देने लगा तब मैं घटना के बारे में अपनी माँ को बतायी थी , तब उसने मुझे अभी पढाई लिखाई में ध्यान दो बाद में शादी करा देंगे बोली थी , तथा अभय के बड़े भाई अजय सिंह ठाकुर को जानकारी देने पर मुझे एवं मेरे माँ , पिता जी को जान से मारने की धमकी दिया था , इस दौरान अभय सिंह द्वारा मुझे अलग अलग समय पर मुझे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता था , दिनांक 08.08 . 2021 को 5 बजे शाम को मैं अभय सिंह ठाकुर के घर उसकी मम्मी को बताने जा रही थी तो अभय का बडा भाई अजय ठाकुर मुझे चौक के पास रोककर मुझे माँ बहन की अश्लील गंदी गंदी गालियां देते जान से मारने की धमकी देते थाने में रिपोर्ट करने जायेगी तो यही पर जिन्दा गाड दूंगा कहते मुझे राड से मारपीट करने लगा जिससे मेरे बायां हाथ की उंगली , कंधा , कमर में चोट आया है तथा मारपीट करने के बाद अजय सिंह मेरी स्कूटी को तोड़ फोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया उसी समय अभय सिंह भी आया तथा दोनो भाई मिलकर अश्लील गंदी गंदी गाली देते जान से मारने की धमकी दे रहे थे मैं चल नहीं पा रही थी तो अजय सिंह मुझे उठाकर मेरे घर में पहुंचाया तथा मेरे माता पिता को गिरने से चोंट आयी है कहकर झुट बोल दिया तब मैं घटना के बारे में उपरोक्त सभी बाते अपनी माँ एवं पिता को बतायी हूँ । पीडिता के लिखित शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौराना प्रकरण के आरोपी का पुलिस टीम । द्वारा त्वरित रेड कार्यवाही कर अभय ठाकुर पिता स्व . कोमल ठाकुर उम्र 20 वर्ष एवं अजय ठाकुर पिता स्व . कोमल ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिनान समृध्दि विहार यदुनंदननगर तिफरा को थाना लाया गया । प्रार्थिया गवाहों का कथन लिया गया है , विवेचना पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रथम दृष्टिया प्रमाणीत पाये जाने विधिवत गिर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण की विवेचना जारी है ।

 प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , सीता साहू ,  गुलाब पटेल  ओम मिश्रा , प्रदीप सोनी एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …