छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर
आरोपी– संजय नेताम उर्फ साधु पिता अरमान नेताम उस वर्ष साकिन शिवघाट लोरमी थाना जरहागांव जिला मुंगेली ( छ.ग. )
तख़तपुर :- पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया सती बंजारे पति राजकुमार बंजारे उग्र 30 वर्ष साकिन कालेजपारा तखतपुर थाना तखतपुर ने दिनांक 26.08.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 05.08.2020 को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया कि अपराध धारा कायम कर रिपोर्ट की गंभीरता को संज्ञान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) व अनुविभागीय अधीकारी पुलिस कोटा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर विवेचना दौरान अपहृत बालिका को दिनांक 10.08.2021 को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया एंव महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष कथन कराया गया जिसमें बालिका ने संजय नेताम द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाकर बलात्सांग करना बतायी है , जिससे प्रकरण में धारा 366 क , 376 भा.द.वि , 4 , 6 पॉक्सो एक्ट जोडकर आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।