छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर:- तख़तपुर नगर के बंगला पारा में रहने वाले नगर जन पानी की समस्या से लगतार जूझ रहे थे,,गर्मी के दिनों में पानी की इतनी किल्लत होती थी, लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ता था,,
नगर अध्यक्ष ने लिया संज्ञान में
तख़तपुर नगर के अनेक वार्डो में विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर के अनुशंसा पर नगर अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास के द्वारा लगातार बोर खनन कर कर पानी की समस्या को समाधान करने में जुटे हुए है,, इसी तारतम्य में नगर के बंगला पारा में नगर अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास व वार्डवासियों के उपस्थिति में बोर खनन प्रारम्भ किया गया,, बोर खनन देख कर लोगो ने प्रशन्नता के साथ नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास को धन्यवाद ज्ञापित किया
इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास,पूर्व पार्षद मोहित सिंह राजपूत, पास्टर हारून मसीह,पास्टर विनीत लाल, सुमित शमूएल, राकेश मसीह के साथ अनेक वार्डवासियों की उपस्थिति रही