छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कृषि एवं समवर्गी विभागों की ली समीक्षा बैठक

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण मंडल के अध्यक्ष  सुरेश शर्मा ने कृषि एवं समवर्गी विभागों की ली समीक्षा बैठक 

मुंगेली //  छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण मंडल के अध्यक्ष  सुरेश शर्मा ने आज जिले के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकीय महाविद्यालय चातरखार के सभाकक्ष में कृषि एवं समवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में  छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शर्मा ने  पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार कृषि विभाग के खरीफ 2021 क्षेत्राच्छादन, वर्षा की जानकारी, जिले में फसलों की स्थिति, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत जिले में निर्मित शहरी और ग्रामीण गोठानों की संख्या गोठानों में पशुधन के लिए की गई व्यवस्था, गोठान समिति, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर क्रय एवं भुगतान, वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपरकम्पोस्ट का विक्रय, उद्यान, मत्स्य पालन, पशुधन विकास विभाग, बीज प्रक्रिया केन्द्र, बीज निगम, कृषि अभियांत्रिकी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अद्यतन प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर कृषक कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष  महेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष  लेखनी सोनू चंद्राकर, कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ सुश्री प्रमिला जोगी, छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत के सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, वरिष्ठ नागरिक  सागर सिंह बैस,  राकेश पात्रे,   विनय चोपड़ा,  प्रभु मल्लाह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …