छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7379105887
तखतपुर।भाजपा मंडल तखतपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर गणेश जी से मोदीजी के लिए स्वस्थ्य एंव दीर्घायु जीवन हेतु प्रार्थना की गई।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चरण नर्सिंग होम में मरीजों को फल वितरण किया गया।
इस अवसर मोदी जी के ऐतिहासिक कार्यो को याद किया गया।इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय,महामंत्री प्रदीप कौशिक, नैन लाल साहू,ईश्वर देवांगन,कृष्णकुमार साहू,राजेश सोनी, माधो देवांगन,विक्रम सिंह, विश्नाथ यादव,कोमल सिंह,राजकुमार यादव ,ओंकार सोनी,काशी देवांगन,मलय जहानी,दीपक यादव,राधेहरि पांडेय,प्रदीप गुप्ता,ज्ञान सिंह,मालती यादव,रमा कश्यपसहित अन्य. कार्यकर्ता उपस्थित रहे