छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु थाना प्रभारी को स्टॉपर एवं प्राचार्य को संकेतक बोर्ड लगाने सौपा गया ज्ञापन।
पालकों की चिंता से पार्षद दल ने कराया अवगत ,एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था का दिया गया आश्वासन
तखतपुर:- नगर में यातायात की अव्यवस्था एवं नगर में आये दिन हो रही छोटी, बड़ी दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा पार्षद दल ने आत्मानन्द स्कूल के पास मुख्य मार्ग में स्टॉपर लगाने ज्ञापन सौंपा गया। सौपे गए ज्ञापन ने नेताप्रतिपक्ष ने कहा है कि लंबे समय बाद स्कूल खुलने तथा अध्ययनरत छात्र छात्राओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी उपाय किया जाना अतिआवश्यक है। ततसंबंध में शाला के प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाण्डेय को मुख्य मार्ग में स्कूल संकेतक बोर्ड लगाने की मांग किया गया, ताकि वाहन चालक शाला के समीप वाहन की गति सीमा नियंत्रित कर सके जिससे दुर्घटना की आशंका कम से कम हो।
ज्ञात हो कि मुख्य मार्ग में स्थित उक्त शाला में करीब 1200 छात्र छात्राएं अध्ययन रत है तथा दो पाली के स्कूल लगने के दौरान मार्ग अत्यधिक भीड़भाड़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसके कारण पालकों में अनजानी भय का वातावरण व्याप्त है, उचित व्यवस्था कर पालकों का भय दूर करने की मांग किया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन पार्षद कोमल सिंह ठाकुर पार्षद प्रतिनिधि काशीराम देवांगन युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव सुनील साहू एवं अंकित मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे