छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
भाजपा कार्यालय में विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा हवन पूर्ण आहुति से सम्पन्न हुआ.
तख़तपुर:-तखतपुर भाजपा कार्यालय में पूरे विधि विधान से विघ्नहर्ता मंगलकर्ता श्री गणेश जी महाराज का पूजा अर्चना बहुत ही सौहार्द पूर्वक किया गया। श्री गणेश पूजन हवन के कार्यक्रम में यजमान के रूप में सरस्वती ओमकार सोनी मुख्य रूप से पूजा अर्चना किया इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि लंबोदर महाराज के भक्त उनकी विधि पूर्वक पूजा करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भादो शुक्लपक्ष गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की स्थापना करते हैं 10 दिनों तक शास्त्र सम्मत विधि से पूजा करने के बाद शास्त्रोक्त विधि से अनंत चतुर्दशी के दिन इनकी विदाई करते हैं. शास्त्रों के अनुसार विधि सम्मत गणेश विसर्जन से पूरे साल गणपति बप्पा की कृपा बनी रहती है. उनकी कृपा से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है. घर परिवार में सुख-शांति और धन-वैभव में वृद्धि होती है.समाज में एकता व सामूहिकता के प्रति जनजागरण हेतु वर्षों से आयोजित होने वाले गणेशोत्सव की परंपरा के मूल्यों एवं उद्देश्यों को आत्मसात कर राष्ट्र-सेवा हेतु संकल्पित होंती है।
अवसर पर आचार्य रमेश कुमार पाठक लव पांडे ओमकार सोनी अजय यादव कोमल सिंह ठाकुर अमित यादव चंद्रकुमार साहू संतोष ठाकुर विश्वनाथ यादव अशोक गुप्ता रोशन सिंह ठाकुर ओजस सोनी ईशान सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।