छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर:- जिला बिलासपुर मे पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन पर बिलासपुर जिले मे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है कि दिनांक 23.09. 2021 के पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अटर्रा स्थित शुभम कोल डिपो में अवैध गतिविधियां संचालित है जिसकी जानकारी से वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराते हुये पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर के मार्गदर्शन में हिर्री पुलिस द्वारा उक्त कोल डिपो में जिसका संचालन दीपक सिंह द्वारा किया जा रहा था में रेड कार्यवाही किए जाने पर अवैध गतिविधियां संचालित मिली जहां कोयले की अफरा तफरी की जा रही थी मौके पर 02 ट्रेलर क्रमांक CG 10 R 1375 , CG 15 AC 4717एक लोडर ,एक जेसीबी ,कुल करीबन 210 टन कोयला ,कोल डस्ट एवं बजरी करीबन 30 टन मिली जिसे जप्त किया गया कोई स्टॉक रजिस्टर कोयले के संबंध में संधारित नही किया जा रहा था जिसके कारण संदिग्ध हालात में वाहन एवं माल पाए जाने पर धारा 102 crpc के अंतर्गत कार्यवाही की गई मामले में अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है l