छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर नजर आये शिक्षक की भूमिका में, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को पढ़़ाया गणित
मुंगेली // कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम लैकडुम और ग्राम दामापुर में संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थित पंजी सहित अन्य पंजीयों का अवलोकन किया और मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होने पूर्व माध्यमिक शाला लैकडुम में शिक्षक की भूमिका में नजर आएं। उन्होने बच्चों से सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के संबंध में प्रश्न पूछकर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। तत्पश्चात् उन्होने हाथ में चाॅक लेकर ब्लेक बोर्ड में लिखकर कक्षा 8वीं की बच्चों को गणित पढ़ाया और समझाया। इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुमूल्य है, स्कूली शिक्षा किसी भी विद्यार्थी के सपनो को साकार करने का आधारशिला है। उन्होने विद्यार्थियों को अनुशासित रहने और शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये और दिये गये प्रश्नों को बार-बार अध्ययन करने की समझाईश दी। इसी तारतम्य में उन्होने शिक्षको से विद्यार्थियों की उपस्थिति, पठन-पठान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने विद्यार्थियों के व्यक्तिव विकास तथा उनमें सीखने की ललक पैदा करने के लिए शिक्षको को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास और मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत भी मौजूद थे।