तखतपुर में नवरात्रि पर्व पर मांस मुर्गा मछली मटन दुकान बंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तखतपुर में नवरात्रि पर्व पर मांस मुर्गा मछली मटन दुकान बंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

तखतपुर:- नवरात्रि पर्व पर हिंदू समाज के सबसे बड़े त्यौहार नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु लोग दर्शन के लिए निकलते हैं। वही कोमल सिंह ठाकुर ने कहाँ की घर से मां दुर्गा की आराधना के लिए मां महामाया मंदिर, मां चंडी मंदिर, मां शीतला मंदिर ,व हर चौक चौराहे पर स्थापित मां दुर्गा की आराधना के लिए श्रद्धा भक्ति से निकालते हैं। जिसमें रास्ते पर चौक चौराहे पर मुर्गा, मछली दुकान संचालित किया जाता है। जिससे लोगों के मन में आध्यात्मिक व मानसिक रूप से प्रभावित होते हैं। जिसे देखते हुए तखतपुर हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने आज अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और तत्काल मुख्य मार्ग पर उपस्थित मंडी चौक मछली बाजार को हटाने की मांग की। जिससे मछली बाजार की गंदगी रोड किनारे पड़ी रहती है ! जिसे चल कर श्रद्धालु जाते हैं। जिससे धार्मिक को भावना ठेस पहुंचती है। साथ ही वहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसे तत्काल हटाने की मांग कि गई अजय यादव ने कहाँ कि नवरात्रि पर्व में कम से कम 9 दिन के लिए मांस मछली दुकान बंद हो !जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस ना पहुंचे, हम किसी का विरोध नहीं करते बस अपने आस्था का सम्मान करते हैं जिसे देखते हुये मांस मछली दुकान को बंद किया जाए व नदी में मांस के टुकड़ा मुर्गी पंखी शिव मंदिर के पास फेके जाते है। वे सड़क में कुत्तों को खिलाने के लिए बचा हुआ मांस के टुकड़ा जो फेंके जाते हैं। मछली बाजार के सामने जो गंदगी फैलाई जाती है उसे तत्काल हटाया जाए।

आवेदन देने में कोमल सिंह ठाकुर, ईश्वर देवांगन, अजय यादव, विवेक पाण्डेय, तिलक देवागन, संजय निर्मलकर, काशी देवांगन, प्रमोद ध्रुवंशी, कार्तिक साहू, सत्यम ताम्रकार, नोहर सिंह ठाकुर, विशाल विश्वकर्मा, नैनु साहू, कृष्णकुमार साहू, राजेश सोनी, जित्तू ठाकुर, अतुल ठाकुर, कैलाश धुरी, अनिल पाण्डेय, नरेंद्र रात्रे, आदर्श सोनी, नवीन पाली, ज्ञान सिंह ठाकुर, गजबे चाचा व हिंदू युवा मंच के सभी सनातनी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …