चोरी के ऑटो सहित तीन आरोपी गिरफ्तार,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

 थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर चोरी के ऑटो सहित तीन आरोपी गिरफ्तार,

 बिलासपुर:- , पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 6 /10/2021 को प्रार्थी नारायण साहू पिता बेनी राम साहू उम्र 45 साल निवासी तिफरा जो कि सवारी ऑटो किराए में लेकर चलाता है उक्त दिनांक को नया बस स्टैंड से सवारी भरकर शहर की ओर आ रहा था जैसे ही महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचा उसी समय तीन व्यक्ति ऑटो में सवार हुए मंदिर चौक पर  प्रार्थी सवारी को उतार कर सवारी को मंगला जाने वाले आटो में बैठा रहा था उसी समय आरोपी राम जोशी पिता दुकालू राम जोशी  अपने साथी आरोपी योगेश खांडे एवम सेवन कुमार  सवारी सहित ऑटो  को लेकर भागने लगा  जिसे प्रार्थी एवं अन्य लोग दौड़ाकर पकड़े  प्रकरण में  आरोपी 1)राम जोशी पिता दुकालू राम जोशी उम्र 21 साल निवासी मिनी बस्ती जरहा भाठा, 2)योगेश पांडे पिता लाल खंडे उम्र 35 साल निवासी मिनी बस्ती जरहाभाटा 3) सेवन कुमार पिता संतोष उम्र 19 साल साकिन मिनी बस्ती जरहाभाठा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।   संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन सनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक  नरेंद्र डिक्सेना आरक्षक देवेंद्र दुबे अविनाश पांडे  सरफराज खान विकास यादव संजीव जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही ,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …