ग्राम पोंडी कन्हार कार में हुए हत्या के अज्ञात आरोपी से पुलिस के हस्ते चढ़ा ।

 

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

 ग्राम पोंडी कन्हार कार में हुए हत्या के अज्ञात आरोपी से पुलिस के हस्ते चढ़ा ।

आरोपियों के खून लगे कपड़े एवं उपयोग की गई मोटर साइकिल सीजी 10 ई एन 5779 बरामद किया गया है।

नाम आरोपी – (1) अश्वनी कुमार दीवार पिता लक्ष्मीकांत धीवर उम्र 26 साल निवासी पोड़ी गुड़ी पीपल चौक थाना सीपत जिला बिलासपुर ।

(2) ओम प्रकाश यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 20 साल निवासी पोड़ी मस्जिद पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10/10/ 2021 को जरिये मोबाइल फोन से सूचना प्राप्त होने पर की ग्राम पोड़ी के कन्हार खार खेत में किसी अज्ञात आरोपियों के द्वारा दिनेश धीवर की हत्या कर दिए हैं जो रोड से करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर खेत में में अर्धनग्न पड़ा है कि सूचना श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा महोदय के निर्देशन पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहील साहू को सूचित करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त कर मौके में मृतक के भाई महेश राम धीवार की रिपोर्ट पर मर्ग एवं अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 174 जा. फौ.एवं अपराध धारा 302 भा द वि  का देहाती मर्ग एवं नालसी रिपोर्ट दर्ज की गई एवं प्रार्थी द्वारा पूर्व से घर बाड़ी जमीन को लेकर लक्ष्मीकांत धीवार के साथ वाद विवाद होने से शंका जाहिर करने पर विवेचना के दौरान लक्ष्मीकांत धीवर के पुत्र अश्विनी कुमार धीवर से पूछताछ करने पर कलाम के साथ हत्या करना बताएं जो बाद में पुनः पूछताछ पर आरोपी ओमप्रकाश यादव एवं रसूल कुल 4 लोग मिलकर हत्या करना बताएं एवं हत्या करने के पश्चात मृतक के शव को मंजूर पहरी डैम में फेंकने के इरादे से ले जाना तथा टोर्च की रोशनी आने पर खेत में ही छोड़कर भाग जाना तथा हत्या के समय प्रयुक्त मोटर सायकल CG 10 EN 5779 तथा आरोपियों के खून लगे कपड़े बरामद किये गये  तथा आरोपियों के द्वारा अपराध कारित करना पाए जाने पर दिनांक 10/10/21 के क्रमशः 17:20, 17:30 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।इस प्रकार सीपत पुलिस के सूझ बूझ के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा कन्हार खार पोंडी में हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सोरी , उप निरीक्षक राकेश पटेल , सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बक साल , सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार साहू , प्रधान आरक्षक 308 महादेव खुटे , प्रधान आरक्षक 95 बी केरकेट्टा आरक्षक 1277 ज्ञानेश्वर यादव आरक्षक 758 गजेंद्र राजपूत एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …