हिन्दू युवा मंच के नेतृत्व में भव्य रास गरबा डांडिया का आयोजन सम्पन्न हिन्दू युवा मंच द्वारा विभिन्न संगठनों का सम्मान किया गया

छःग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट 7389105897

हिन्दू युवा मंच के नेतृत्व में भव्य रास गरबा डांडिया का आयोजन सम्पन्न 

हिन्दू युवा मंच द्वारा विभिन्न संगठनों का सम्मान किया गया

तख़तपुर– नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू युवा मंच तखतपुर के तत्वाधान मे दो दिनों से चल रहे गरबा डांडिया नृत्य का समापन नगर के हृदय स्थल सांस्कृतिक भवन में भव्य रास गरबा डांडिया नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई कार्यक्रम के प्रारंभ में मां दुर्गा की छाया चित्र पर आराधना के साथ पूजा अर्चना किया उसके बाद मातृशक्ति टीम के द्वारा गरबा, डांडिया नृत्य किया जाएगा  मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक नेताप्रतिपक्ष छ.ग.शासन व बिल्हा विधायक ने कहाँ की हिंदुत्व की रक्षा के लिए हम संकल्पित है, पहले धर्म उसके बाद में राजनीति आती है हिंदुत्व मात्र एक धर्म नही बल्कि यह एक संस्कृति है, जिसे हमे बचाना है, हम ऐसा प्रयास करे जिससे हिन्दू गौरव की यश गाथा में वृद्धि हो और उद्देश्य अपनी संस्कृति का उत्थान करना। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अरुण साव बिलासपुर लोकसभा सांसद ने कहां की हिंदुओं की रक्षा के लिए हम कटिबद्ध है हिंदुओ के हित के लिए हम संघर्ष करेंगे, और उसके रक्षा हेतु हमेशा अग्रणी रहेंगे।

इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हम मनोरंजन के लिए नही अपितु अपने धर्म की रक्षा के लिए करते है। भविष्य में इस प्रकार के आयोजन में सहयोग देते रहेंगे

वही विशिष्ट अतिथि हर्षिता पाण्डेय ने कहाँ की हिन्दू सनातन धर्म हमेशा सभी की सुख समृद्धि की कामना किया करते है, वही कवर्धा में जिस तरह हिन्दुओ के ऊपर हो रहे अत्याचार को समाप्त करने हेतु पूरा तखतपुर हिन्दू सामज कवर्धा के साथ खड़े है, गरबा गीतों पर खूबसूरत परिधान में युवतियां गरबा नृत्य के माध्यम से अपनी कला व संस्कृति को संजोय रखने में अहम भूमिका प्रदान करती है इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभागी मातृशक्ति टीम की मनोहर गरबा नृत्य प्रस्तुति से नगरवासी मंत्रमुग्ध होते है कार्यक्रम व आयोजनकर्ता और प्रतिभागी मातृशक्ति टीम की भूरी भूरी प्रशंसा कर सराहा और आयोजक समिति को सफल आयोजन हेतु बधाई दिया।

विशिष्ट अतिथि पुन्नूलाल मोहले पूर्व खाद्य मंत्री, मुंगेली विधायक ने कहाँ की नगर के गली मोहल्लों से प्रतिभागी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अलग अलग राज्यो के गीतों को समेटे रखते है अपनी संस्कृति परंपरा वेशभूषा को मुख्य रूप से प्रदर्शित करते है, सभी लोग पूरे दिल से गरबा करते हुए माता रानी की आराधना करना चाहते हैं। 

वही अशोक ठाकुर वरिष्ट समाजसेवी व तरुण खांडेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहां की हिन्दू युवा मंच तखतपुर में हर वर्ष इस तरह का आयोजन करते रहते है वे पूरे वर्ष गौ सेवा, धर्म सेवा, सनातन संस्कृति को बचाये रखने हेतु सतत कार्य करते रहते है। नगर के सभी वरिष्ठ जनो एवं विभिन्न संगठन का ज़बर्दस्त सहयोग मिलते रहते है सांस्कृतिक भवन प्रांगण महोत्सव को खूबसूरत बनाने के लिए हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं, जो भारत के किसी न किसी राज्य की परंपरा से जुड़ी है। 

कार्यक्रम में 12 टीमो ने भाग लिया जिसमे प्रथम पुरस्कार सोनी ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार प्रतिज्ञा ग्रुप, तृतीय स्थान पर रॉयल गरबा ग्रुप, चतुर्थ स्थान लिटिल क्विन ग्रुप, पंचम स्थान डेनिम डांडिया ग्रुप, छठवें स्थान पर श्रुति ग्रुप, सातवें स्थान पर लिटिल स्वीट ग्रुप, आठवें स्थान पर चांदनी ग्रुप, नौवा स्थान पर महाकाल ग्रुप, दसवे स्थान पर लिटिल प्रिसेंस ग्रुप, ग्यारहवे स्थान पर साक्षी ग्रुप, बारहवें स्थान पर आइडल ग्रुप का  सम्मान किया गया ।वही नगर के स्वच्छता महिला दूत, व्यापारी संघ, तखतपुर को गौरवान्वित करने वाले पीएससी में अच्छे स्थान प्राप्त अंकित राजपूत को प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया गया, स्वास्थ्य टीम, पुलिस प्रशासन, मितानिन टीम के साथ विभिन्न संगठनों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

1 नगरपालिका स्वछता टीम महिला कमांडो

2 व्यापारी संघ तखतपुर

3. सीएससी में चयन होने पर अंकित राजपूत

4. तखतपुर थाना परिवार

5. मितानिन टीम तखतपुर

6. शैलेंद्र प्रधान

7. गौ सेवा टीम तखतपुर

8. नारी शक्ति टीम बिलासपुर

9. सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर

10. गुरुकुल तखतपुर

11. सीएससी में चयन होने पर प्रशांत प्रधान

12. अभिनव सिंगरौल सीनियर साइंटिस्ट चैनपुर

इस भव्य रास गरबा नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानितजनों की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही जिसमे रोहन सिंह ठाकुर जुगल किशोर पांडेय अनिल सिंह ठाकुर कोमल सिंह ठाकुर अजय यादव तिलक देवागन संजय निर्मलकर नोहर सिंह ठाकुर प्रमोद ध्रुवंशी किशन पाण्डेय रोशन सिंह ठाकुर आयुष यादव विक्की यादव राहुल यादव जित्तू ठाकुर सत्यम ताम्रकार केशर सिंह ठाकुर प्रकाश दुबे संदीप साहू गजेंद्र गुप्ता राजेश सोनी संजू सिंह ठाकुर अमन देवांगन विशाल विश्वकर्मा सावन ताम्रकार रोहित देवांगन अमन पटेल भुनेश्वर पटेल नितेश पटेल नवीन पाली सरजू यादव अमित यादव रोहित देवांगन अमन ठाकुर प्रकाश ठाकुर ओम धुरी संजू सिंह दद्दू अंकित धुरी गजेंद्र ठाकुर ललित ठाकुर कार्तिक साहू राहुल शर्मा स्वराज ठाकुर आशीष ठाकुर रेमो निर्मलकर सूरज ठाकुर गोविंदा ठाकुर विवेक पांडे पुष्कर पांडे सोनू धुरी बबलू नवरंग मयंक साहू आकाश देवांगन आदित्य ठाकुर विशु ठाकुर अमन साहू संजय ठाकुर प्रशांत ठाकुर सहित भारी संख्या में हिन्दू युवा मंच के सदस्य व नगरवासी उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …