दो चोरी के मामले का हुआ खुलासा किराना सामान एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जप्त

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7379105897

 दो विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

  दो चोरी के मामले का हुआ खुलासा किराना सामान एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जप्त

सरकंडा पुलिस की कार्यवाही

 बिलासपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक झा द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में अधिक से अधिक पता तलाश कर चोरों को पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. जिसके परिपालन में कार्य करते हुए सरकंडा पुलिस द्वारा एक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है.दिनांक 25 सितंबर 21 को बसंत विहार गेट सरकंडा के पास स्थित नेहा गिफ्ट कॉर्नर के संचालक राजेश सिंह के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 24 सितंबर 21 की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके दुकान का एवं सामने स्थित हार्डवेयर दुकान का शटर में लगे ताला को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर सौंदर्य प्रसाधन सामग्री एवं नकदी रकम कुल कीमत करीब ₹50000 को चोरी कर ले गया है…प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,

इसी प्रकार अशोक विहार स्थित किराना दुकान के संचालक द्वारा दिनांक 13 सितंबर 21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके दुकान का शटर तोड़कर नगदी रकम एवं किराना सामान चोरी कर लिए हैं.. *दोनों अपराध* विवेचना के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि अटल आवास बहतराई निवासी  *सुकालू साहू* अपने अन्य साथियों के साथ चोरी का सौंदर्य प्रसाधन सामग्री बेचने का प्रयास कर रहे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को अवगत करा कर एवं कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर संदेही सुकालू साहू से पूछताछ किया गया,जो अपने दो अन्य विधि के साथ संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर *नेहा गिफ्ट कॉर्नर* राजकिशोर नगर एवं *अशोक विहार* स्थित किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी के सामान को आपस में बांट लेना बताएं..

सरकंडा पुलिस द्वारा सुकालू साहू एवं उनके दो अन्य साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से सौंदर्य प्रसाधन सामग्री एवं किराना सामान जप्त किया गया 

नाम आरोपी– सुकालू साहू पिता स्वर्गीय राजकुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बहतराई चौक के पास अटल आवास सरकंडा 

एवं दो विधि के साथ संघर्षरत बालक 

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय ,प्रमोद सिंह ,अविनाश कश्यप, लगन खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …