छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर। मानव अधिकार एंव अपराध नियंत्रण व्यूरो के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सक्रिय और जागरूक नगर निरीक्षक मोहन भारद्बाज का शाल,श्रीफल और बुकें भेंटकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर प्रदीप कौशिक ने बतलाया कि श्री भारद्वाज की सक्रियता और तत्परतापूर्वक कार्यवाही के चलते नगर में अपराधिक घटनाओं में कमी आयी है।नगर निरीक्षक की कार्यशैली सराहनीय है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य प्रकाश पाटले,तुलसी राम यादव, डा0 के डी मानिकपुरी,सोहन कश्यप, सूर्या कश्यप और मुकेश कौशिक उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

