छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
जिले में अब तक 10 हजार 806 आवेदन पत्र प्राप्त
कलेक्टर ने किया अधिक से अधिक लोगों से आवेदन पत्र जमा करने का आग्रह
मुंगेली // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों की चिंता की और उन्हे आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ पंजीकृत परिवारो को प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में पंजीयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों ने अब तक 10 हजार 806 आवेदन पत्र जमा किये है। इनमें विकास खण्ड मुंगेली के 03 हजार 999, विकास खण्ड लोरमी के 04 हजार 492 और विकास खण्ड पथरिया के 02 हजार 322 आवेदन पत्र शामिल है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन हेतु आयोजित शिविर में भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ अधिक से अधिक परिवारो को आवेदन पत्र जमा करने का आग्रह किया है। उन्होने बताया कि पंजीयन का कार्य आगामी 30 नवम्बर तक किया जाएगा। उन्होने हितग्राही परिवार को आवश्यक दस्तावेज यथा आधार नंबर, बैक पासबुक के छायाप्रति के साथ आवेदन सचिव, ग्राम पंचायत के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन में यथासंभव मोबाईल नंबर का भी उल्लेख किया जाएं। हितग्राही परिवार आवेदन की पावती ग्राम पंचायत के सचिव से प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि यदि किसी हितग्राही परिवार के पास आधार नंबर नहीं है तब मैदानी अमलों के द्वारा ऐसे हितग्राही परिवारों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई में पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया जाए।