छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन तहसील कार्यालय मुंगेली एवं लालपुर का निरीक्षण
मुंगेली // कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विकास और निर्माण कार्यो का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होने आज जिला मुख्यालय के समीप ग्राम गीधा और विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर थाना में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्माण कार्यो का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। उन्होने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाये जाने पर सख्त अनुशासत्मक कार्यवाही करने की बात कहीं। उन्होने निर्माणाधीन तहसील कार्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता पी.के. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नवीन भगत भी मौजूद थे।