छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित रेन सीन कान कराटे प्रतियोगिता ग्राम ताला गांव अमेरी कापा, जिला बिलासपुर में प्रति वर्ष की भांति सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 738910589

-छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित रेन सीन कान कराटे प्रतियोगिता ग्राम ताला गांव अमेरी कापा, जिला बिलासपुर में प्रति वर्ष की भांति सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बिलासपुर,,:-आयोजन में बलोदा बाजार रायपुर महासमुंद रायगढ़ सरायपाली धरर्देही हिच्छापुरी, दर्रीघाट भोथीडीह तिल्दा नेवरा मल्हार सल्फा लोरमी भकुरीडीह, ग्राम टाडा, जिला रायपुर से आए हुए 105 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए हुए कराटे प्रशिक्षको ने कराटे प्रशिक्षक के तकनीकी से जुड़ी हुई नई पहलुओं की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की।इस आयोजन में हाय प्रशिक्षणार्थियों में कुमारी शारदा विश्वकर्मा कुमारी भावना विश्वकर्मा ज्योति रात्रि लोकेश्वरी पाठक अशोक विश्वकर्मा विवेक मरकाम राज साहू शिव शंकर झारिया निलेश रात्रि धनेश्वर केवट भुनेश्वर निर्मलकर शिव शंकर केवट आशिका केवट आशीष केवर्क साहिल कुमार केवट अमन निर्मलकरप्रियंका साहू यामिनी धिवर लक्ष्मी निषाद सावित्री बघेल अनूपमा गिरी माया पटेल परमेश्वरी निषाद गायत्री बघेल चित्र रेखा यादव मनीष यादव सुमित्रा निषाद उर्वशी ध्रुव आरती वर्माधनेश कुर्रे प्रियांशु वर्मा आर्यन वर्मा मानस वर्मा देव प्रसाद लेकर पंकज कोसले रंजीत खरत लहरें हरेंद्र टंडन चंद्रशेखर ओंकार शंख ममता वर्मा प्रमिला खुशबू यादव मधु वर्मा तनुश्री चंद्रभान गेंदले योगेश कुमार हर्षवर्धन नवरत्न योगेश कुमार सृष्टि नवरत्न प्रगति नवरत्न रुधिर भ्रमण अजय दुबे ऋषभ जगदेव पुरैना मनीष दिवाकर अभय राज सुमन कुलदीप जांगड़ा मनदीप बंजारे अंश मौर्या लकी वर्मा दीपक वर्मा ठाकुर कोमल सिंह ठाकुर मयंक सिंह ठाकुर ओंकार सिंह ठाकुर राघवेंद्र सिंह पंकज सिंह उमेश ध्रुव के द्वारा कराटे प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किए गए एवं कराटे प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।

दिनभर कराटे प्रशिक्षण के अलावे मनिहारी नदी का पूजन पर्यावरण संरक्षण के लिए साफ सफाई अभियान एवं पर्यावरण विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई इस कार्यक्रम मे  प्रशिक्षक श्री कोमल सिंह श्री निरंजन वर्मा श्री चंद्रभान गेंदले श्री मोहनलाल जी केव्रत, श्री संजय कुमार बलोदा बाजार, कुमारी अंजली गिरी गोस्वामी श्री विष्णु राम जी धनेश्वर केवट मनिहारी केसरी अशोक विश्वकर्मा लोरमी के विवेक मरकाम भाकुरीडीह के हरेंद्र ध्रुव के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया तथा प्रशिक्षण को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर सभी प्रकार आटे प्रशिक्षकों को आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार फिट इंडिया फ्रीडम रन का विशेष प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया सभी प्रशिक्षकों को कोच सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं कराटे प्रशिक्षण में आई टीम मैनेजर को भी पुरस्कृत किया गया प्रशिक्षण में शामिल कुमारी अंजली गिरी के द्वारा सभी कराटे प्रशिक्षकों को स्पोर्ट्स शू से सम्मानित किया गया।एवं अन्य ग्रेड  शिक्षकों को स्पोर्ट्स बैग और स्पोर्ट्स टी शर्ट लोगोयुक्त प्रदान किया गया।कराटे कैंपर समापन में मुख्य अतिथि पूजा टिकरिया प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल, एवं सभापति जनपद पंचायत बेरला बेमेतरा,  सलीम काजी, शासकीय अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, राजेश् दिघस्कर, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक संगठन, कुमारी सीमा वर्मा चेयरमैन एडवाइजरी कमिटी छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन  गणपत गंधर्व वरिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय मुंगेली, भूपेंद्र साहू जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली, कार्यक्रम में उपस्थित थे।इनके द्वारा सभी कराटे छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को विभिन्न अलग-अलग श्रृंखला के मेडल ट्रॉफी एवं दिल्ली हेड क्वार्टर से आए हुए गिफ्ट प्रदान किए गए।कार्यक्रम में आई गिरी नंदिनी स्त्री सशक्तिकरण एवं युद्ध सवेरा सम्मान से कुमारी सीमा वर्मा ₹1 अभियान के अंतर्गत पुरस्कृत की गई। इसी पुरस्कार की श्रृंखला में कुमारी अंजली गिरी गोस्वामी को आई गिरी नंदिनी फिल्म प्रोड्यूस करने एवं विभिन्न आत्मरक्षा से संबंधित फिल्मों के निर्देशन और आत्मरक्षा के सतत प्रशिक्षण के लिए आई गिरी नंदिनी श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया ।अंजलि गिरी गोस्वामी एवं कुमारी सीमा वर्मा भारत की सबसे कम उम्र की उन महान हस्तियों में शामिल हो चुकी है जिनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में आई गिरी नंदिनी श्रृंखला के अंतर्गत इस अवार्ड और अलंकरण को धारित किया गया है।ऐसी ही श्रृंखला में कुमारीमनीषा बघेल, श्रीमती गंगा शरण पासी, (शिक्षा), श्रीमती डॉक्टर लीली साहू (शिक्षा)कुमारी शारदा विश्वकर्मा को नवोदित खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।5000 बच्चियों को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले भारत के एकमात्र सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक एवं मार्शल आर्ट की दुनिया के बेताज बादशाह सेंसाई संजय कुमार को खेल की दुनिया में उल्लेखनीय गतिविधियों के लिए खेल शिखर सम्मान से पुरस्कृत किया गया। अदम्य साहस का परिचय देने वाले एवं 100 से अधिक बच्चों को पागल सांड से लड़कर अपने जीवन के संकट की महान परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए ग्रामीण बच्चों की जान बचाने के  साहस पूर्ण कार्य के लिए श्री संजय तिवारी जी को साहस शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।

अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन  सेसाईं संजय कुमार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कुमारी सीमा वर्मा श्री राजेश दिधस्कर, श्री सलीम काजी श्री गणपत गंधर्व श्री भूपेंद्र साहू के द्वारा कराटे आत्मरक्षा और भारत की वर्तमान परिस्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए गए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …