Breaking News

मुंगेली में एक ऐसा भी वार्ड है,जिन्होंने किया चुनाव को बहिष्कार,,

मुंगेली के सचीपुरम कालोनी वासियो ने निकाय चुनाव का किया बहिष्कार का ऐलान,,,जानिए ऐसा क्या हुआ कि सभी कालोनीवासियों उठाया  कदम,,

मुंगेली- जिला में स्थित सचीपुरम कॉलोनी में लगभग 100 मकान बने है जहाँ मूलभूत समस्याओं का अंबार है,यहाँ रहने वाले लोग गंदगी और असुविधा के बीच रहने मजबूर है पर यहाँ कोई झांकने तक नही पहुँचा। और ना ही किसी ने वार्ड के लोगों की सुध ली। जिससे सचीपुरम के रहवासी खासे आक्रोशित है और उन्होंने साफ कहा दिया है कि आगामी निकाय चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के प्रत्त्याशी सचीपुरम कालोनी में वोट मांगने न आए।

उन्होंने निवेदन करते हुए कहा है की भाजपा/कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के पार्षद प्रत्त्याशी कालोनी में प्रचार करने के लिए न आए क्योकि यहाँ के लोगों को न तो मूलभूत सुविधा मिल पाई है और न ही कालोनाइजरों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही की गई हैं। पिछले कई सालों से सचीपुरम कालोनी के रहवासी नारकीय जीवन जीने मजबूर हैं।
वही कालोनी बसाते समय कालोनाइजर के द्वारा लोक लुभावने वादे किए थे कि यहाँ सीसी रोड ,नाली,बिजली,पानी प्रवेश द्वार,जैसे तमाम वादे किए गए थे पर आज स्थिति उल्टी है न तो रोड न नाली न जो मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए थी वो भी नही दी गयी हैं। शहर के मध्य में होने के चलते यह कालोनी में प्लाट हाथो हाथ बिक गया मगर सुविधा नही मिलने से कालोनीवासी अपने आप को ठगा महशुस कर रहे हैं।

*सालों से सिर्फ आश्वासन का झुनझुना*

सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों के साथ वोट की राजनीति की जा रही नेता राजनीतिक रोटी सेकने चुनाव के वक्त बड़े बड़े वादे करते है पर चुनाव जीतने के बाद गिरगिट की तरह रंग बदल लेते है पहले विधानसभा, फिर लोकसभा चुनाव के दौरान तो ऐसा लग रहा था मानो कॉलोनीवासियों की सारी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा पर उन्हें क्या पता था की हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन का झुनझुना थमा दिया गया।

*वोट की राजनीति*

चुनाव के वक्त सचीपुरम कॉलोनी वैध हो जाती पर जब उम्मीदवार चुनाव जीत जाता है तो कॉलोनी अवैध होने के बात कही जाती है यही कारण है आज भी यहाँ के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,कॉलोनीवासी के साथ सिर्फ वोट की राजनीति की जा रही है जिसे देखते हुए यहाँ रहने वाले लोग अब पार्षद चुनाव में वोट नही करने का फैसला लिया है। और कालोनी वासियो ने विरोध स्वरूप कालोनी में चुनाव बहिस्कार की बैनर लगा कर रोष व्यक्त किया है,,

वही कालोनी वासियों ने प्रशासन से निवेदन किये हैं कि अब जब भी कोई कालोनी या या कोई प्लाट की बिक्री हो तो पहले नगर पालिका की noc जरूरी की जाए जिससे उस खरीददार को पता चले कि जिस प्लाट को ले रहा है वो अवैध है कि वैध ये उसको जानकारी हो जाएगा,,और अगर कोई भी कालोनाइजर प्लाटिंग करेगा तो टाउन एंड कंट्री के तहत प्लाटिंग करेगा और फिर लोगो को सुविधाएं मिल सकेगी।
….✍
मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे जी से इस अवैध कालोनी में हो रही समस्याओ को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने इन कालोनाइजर पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है

वही दूसरी तरफ जो अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधा में लगे हैं वही लोग आज नगर पालिका चुनाव गमें उतर रहे हैं,, और जिस कालोनाइजर ने सचीपुरम कालोनी को बेचे हैं वही आज मुंगेली नगर पालिका में पार्षद बन कर अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं,और फिर तो मुंगेली की स्थिति क्या होगी समझ से परे हैं,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …