चोर और चोरी समान खरीददार गिरफ्तार

छःग ब्यूरो  चीफ पी बेनेट 7389105897

 खरीददार आरोपी : – थाना सिविल लाईन चोरी के आरोपी चढे सिविल लाईन पुलिस के हत्थे एक मुख्य आरोपी सहित 04 खरीददार गिरप्तार आरोपीगणों से चोरी गये सभी समान बरामद ।

नाम मुख्य आरोपी : – 01 गोलु दास मानिकपुरी पिता अरूणदास उम्र 31 साल सा . आनंद नगर उसलापुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर ।

02 धर्मेंद्र गेंदले पिता धनीराम गेंदले उम्र 24 साल सा . मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर ।

03 अजय मसीह पिता प्रदीप मसीह उम्र 30 साल सा . देवांगन पारा अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर ।

04 नारायण पात्रे पिता तुलसी पात्रे उम्र 56 साल सा . बजरंग नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर |

05 सुनीता निर्मलकर पति पवन निर्मलकर उम्र 30 साल सा . मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर

बिलासपुर ,,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश तिवारी पिता एस . एल . तिवारी उम्र 62 साल सा शासकीय आफिसर कालोनी रायपुर ने दिनांक 05 / 11 / 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका मकान गुरूदेव कालोनी मंगला बिलासपुर में स्थित है , प्रार्थी का पडोसी दिनांक 05/11/2021 को फोन कर बताया कि इसके मकान का खिडकी निकली हुई है , जो प्रार्थी की सूचना पर थाना सिविल लाईन मे अपराध पंजीबद्ध विवेचना किया गया , जो  पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश मिलने पर  अति पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं न.पु.अ. सिविल लाईन  मंजू लता बाग के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर गोलु दास मानिकपुरी के द्वारा चोरी करना बताये जाने पर एवं उक्त समान को बिक्री करना बताये जाने पर गोलु दास को दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबुल किया तथा चोरी किये समान को उपरोक्त खरीददारों को बिक्री करना बताया

उक्त चोरी का समान

7 नग लड़की दरवाजा , 2 नग प्लास्टिक का पानी टंकी ,3 एक नग टेक्समो कम्पनी का टुल्लू पंप , 14 नग नल का टोटी , एल्युमिनियम की खिडीकी की बिट , 03 नग सिलिंग फेन , 4 नग 1 इंच वाला पाईप समान जप्त कर आरोपीगण को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन शनीप रात्रे , प्र.आर. मोहन सोनी आर सरफराज खान , अविनाश पांडेय , मनोज बघेल , धिरेंद्र तोमर , अमित पोर्ते , विकास यादव , देवेन्द्र दुबे , की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …