पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के दिशा निर्देश मे बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बिलासपुर:-पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के दिशा निर्देश मे बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन आज दिनांक 18.11.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा अति.पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा  अति.पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन मे बिलासपुर पुलिस द्वारा ग्राम छतौना के शासकिय हाई स्कूल के बच्चो के साथ बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

स्कूल के बच्चे थाना का भम्रण कर थाने मे किये जाने वाले कार्य से अवगत कराया गया

अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा द्विवेदी थाना प्रभारी सुनील कुमार तिर्की द्वारा थाना का विवेचक कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष, संवेदना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, एवं आर्म एम्युनेशन को प्रदार्शित कर सभी कक्षो मे क्या क्या कार्यवाही की जाती है उनसे स्कूली बच्चो को अवगत कराया गया

(एन.जी.ओ.) अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के पदाधिकारियो के द्वारा स्कूली बच्चो को उनके मानव अधिकार के बारे मे अवगत कराया गया

LOOK GOOD , FEEL GOOD, DO BEST  के तहत  बच्चों के लिए बिलासपुर पुलिस के द्वारा Grooming सेशन का आयोजन किया गया एवं हाइजीन के बारे में जानकारी दी गयी।  जिसमे  सीमा वर्मा , राहुल जायसवाल एवं उनके टीम के द्वारा हेयर ट्रीमिंग किया गया  । जिसमे स्कूल के बच्चो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ,स्कूली बच्चो को सडक दुघर्टना  एवमं डायल 112 , वायर लेस सेट के संबध मे जानकारी दी गई ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …