जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर रक्तदान के क्षेत्र में पेश की एक नई मिशाल_

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर रक्तदान के क्षेत्र में  पेश की एक नई मिशाल_

रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास और मनोज कश्यप ने सही समय पर रक्तदान कर नई मिशाल पेश किए

  तख़तपुर:-तखतपुर रक्तदान का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही नाम आता है और वो है जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति एक कहावत है कि दूसरों को नसीहत देने से पहले यदि उस पर खुद अमल किया जाए तो दुनियां स्वर्ग बन जाएगी! ठीक उसी सिद्धांत को फलीभूत करती जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संचालक ने सिर्फ युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित ही नही करते हैं अपितु स्वयं भी रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है!_रक्तदान सेवा समिति के सभी संचालक प्रत्येक तिमाही के अंतराल में 8 से 10 बार रक्तदान कर चुके है एवं कुछ सीनियर संचालक तो 35 से 40 बार रक्तदान करके युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं !आज तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों मे भी जरुरतमंदों को समिति द्वारा ब्लड निःशुल्क मुहैया करा रहीं हैं। जरुरतमंद व्यक्ति व मरीज के परिजन दिन हो या रात जागृत युवा सेवा समिति के संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, कैलाश धुरी, कुशाल सोनकर, गोपाल कश्यप, कान्हा साहू, शिवदास मानिकपुरी, ओंकार साहू, दुर्गेश साहू दुष्यंत साहू, पप्पू साहू, मनोज जायसवाल, वेदप्रकाश साहू, ओम प्रकाश जायसवाल सहित 55 अन्य संचालकों ने ब्लड न मिलने की समस्या को जड़ से समाप्त कर एक नई मिशाल कायम किये हैं_गत दिवस एक महिला को गंभीर समस्या से पीड़ित मरीज़ को ऑपरेशन के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें AB POSITIVE रक्त की आवश्यकता थी!जब इसकी जानकारी संचालक मनोज कश्यप को मिली तो जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छ:ग के संस्थापक एवं दीप जेन्ट्स पार्लर संचालक घनश्याम श्रीवास जी से बात किया वे तत्काल अपने कार्य पार्लर को थोड़ा सा वक्त निकाल कर जरुरत मंद मरीज के लिए रक्तदान करने को दोनों साथ में बिलासपुर निकल गये!_आज रक्तदान समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम श्रीवास जी ने 13 वां बार और सक्रिय संचालक मनोज कश्यप ने 17 वां बार रक्तदान कर उस मरीज़ को नई जिंदगी दिए !अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए भी अब युवा वर्ग पीछे नहीं है,_ मीडिया से बातचीत के दौरान  घनश्याम श्रीवास ने  बताया कि  अपने कार्य के बाद बचे समय में सोशल मीडिया का प्रयोग करता  है तथा रक्तदान सेवा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली के 55 सक्रिय युवाओं द्वारा मिलकर बनाया गया है_ _जिसमें प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता के मैसेज वायरल होते है मैं आज तक 13 वाँ बार रक्तदान कर चुका हूँ हर 3 महीने में रक्तदान करने के लिए तत्पर रहता हूं साथ ही अन्य युवाओं को रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्यो के प्रति जागरूक करने की बात कही।_

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …