आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी को तत्काल सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी को तत्काल सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम आरोपी:- नरेंद्र मंगवानी पिता सनमुख दास मंगवानी उम्र 55 वर्ष साकिन मिनोचा कॉलोनी, विकास नगर, थाना सिविल लाइन.बिलासपुर 

 बिलासपुर:-मृनेण्द तिवारी पिता रामावतार तिवारी 23 साल अशोक विहार सरकंडा बिलासपुर Communication नामक मोबाइल शॉप में काम करता था.उसने अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इसकी मर्ग सूचना कल मोहल्ले वासीओ व परिचितो ने थाना सरकंडा को दी. रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने तत्काल जानकारी वरिष्ठ अधिकारिओ को दिया.व गंभीरता से पंचनामा कार्यवाही करने का निर्देश पाकर सरकंडा थाना प्रभारी द्वारा उनि H. R.यदु व प्रआर विनोद यादव के साथ एक पुलिस टीम को  तत्काल घटनास्थल भेजा, जहा मृतक के शव का पंचनामा , तलाशी दौरान मृतक का मोबाइल व सुसाइड नोट उसके जेब से मिला. जिसे जप्त किया गया,सुसाइड नोट में मृतक ने कुछ गलती  करने पर मोबाइल शॉप के संचालक द्वारा उससे लाखो रूपये की मांग को पूरी कर पाने में असमर्थ होने के कारण मृतक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने के संबंध में लेख किया गया है. जिसके बाद पंचनामा दौरान कुछ परिजनों के ब्यान में भी इसी तरह के तथ्य सामने आने पर सरकंडा पुलिस को प्रथम दृष्टया प्रकरण में मर्ग जाँच पर से मोबाईल दुकान सचालक नरेन्द मांगलानी के विरुद्ध आत्महत्या का दुस्प्रेरण का अपराध की पुस्टि होना पाकर अपराध  पंजीबद्ध करते हुए तत्काल आरोपी नरेंद्र को हिरासत में ले लिया.जिसकी विधिवत गिरफ़्तारी करके रिमांड के लिए मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है.

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …