छःग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट 7389105897
जिले में 27 नवम्बर को आयोजित 01 दिवसीय टीकाकरण महाअभियान की तैयारी जोरो पर
मुंगेली // वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित एवं प्रभावी है। जिला प्रशासन द्वारा जिले को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिए जिले में 27 नवम्बर को 01 दिवसीय टीका करण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों जोरो पर है। इसके तहत दीवाल लेखन और स्कूली बच्चों की रैली, शपथ आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर टीकाकरण महा अभियान की जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।