,, आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित,
मुंगेली :-कलेक्टर जिला मुंगेली आदरणीय
जिले में कल 27 नवंबर को आयोजित टीकाकरण महाअभियान में 60000 नागरिकों ने Covid-19 का टीका लगवा कर अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। इसके लिए माननीय सांसद महोदय ,विधायक महोदय,जिला पंचायत के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सभी सदस्यगण,सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, एवं सदस्य तथा सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं पार्षद गण और सभी मीडिया के साथियों सहित वरिष्ठ नागरिकों का आभार एव धन्यवाद।
अजीत वसंत
कलेक्टर जिला मुंगेली
ISB24NEWS Online News Portal

