राज्य.सरकार के वादा खिलाफी और मांग पूरा करने की झूठी प्रचार के विरोध में आंगनबाड़ी संघ रात-दिन देंगे धरना

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

 तख़तपुर:–     राज्य.सरकार के वादा खिलाफी और मांग पूरा करने की झूठी प्रचार के विरोध और सुपरवाईजर के रिक्त पद पर बिना उम्र बंधन और परीक्षा  के कार्यकर्त्ताओ को सुपरवाईजर बनाये जाने के साथ ही साथ अन्य आठ सूत्रीय मांगो के समर्थन मे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ द्वारा दिनांक 10/12/21 से 16/12/21 तक रात और दिन का निश्चत कालीन धरना दिया जायेगा। जो छत्तीसगढ़ के इतिहास मे रात और दिन का अपने आप मे महिलाओं का यह एक अनोखी धरना प्रदर्शन होगा।  संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक और प्रान्तीय सचिव सुमन यादव रायपुर द्वारा संयुक्त विज्ञप्ति मे बताया गया कि दिनांक 22/9/21 से संघ द्वारा उक्त मांगो की पूर्ति हेतु संचालक,सचिव,मंत्री और मुख्य मंत्री के साथ ही साथ सभी मंत्री,विधायक, सांसदो को भी ज्ञापन दिया गया.लेकिन अभी तक सार्थक पहल नही किया गया है और न ही शासन प्रसाशन दोनो ही स्तर से कोई वार्त्ता के लिये बुलाया गया है । इस तरह के उपेक्षा पूर्ण रवैय्या से कार्यकर्त्ता सहायिकाओं मे काफी  आक्रोष ब्याप्त है। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र मे यह कहा गया था कि हमारी सरकार आने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को नर्सरी शिक्षक मे उन्नयन करेंगे और कलेक्टर दर पर वेतन देंगे, घोषणा पत्र की कापी देख सकते हैं संलग्न है,इसके एक शब्द की पूर्ति तीन साल होने को है नही की गई है और उल्टा सरकार द्वारा मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा अपना और अपने पार्टी अध्यक्ष के फोटो के साथ यह झूठी प्रचार कर रहे है कि हमने जो कहा सो किया और यह कह रहे है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ का मानदेय बढ़ा दिया गया है और घोषणा पूरा कर दिया गया है.लेकिन कार्यकर्त्ताओं को बढ़ा मानदेय का ना तो अभी तक आदेश मिला है और ना ही बढ़ा मानदेय।साथ में यह भी स्पष्ट नही है कि बढ़ा है तो प्रति माह कितना बढ़ाया गया ।   संघ पदाधीकारियो द्वारा सरकार पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है सरकार आगंनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ का शोषण कर रही है 10-से 12 घन्टा काम ले रहीहै काम के अलावा आर्थिक शोषण भी कर रही है मोबाईल.नेट और आनलाईन जानकारी भरने हेतु हर माह अपने मान देय से 500- 1000/- लग जा रहा है जो सरकार से नही मिलता,जिसकी जानकारी विभाग के सभी अधिकारी और मंत्री को भी है इसके बाद भी सब मौन है.और गुलाम तथा बंधुवा मजदुर की तरह काम ले रहे है।

    उक्त सभी मुद्दो को लेकर संघ द्वारा दिनांक10/12/2021 से 16/12/2021 तक प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो का सभी कार्य ठप्प करते हुये केन्द्र बंद कर दिया जावेगा और प्रदेश के एक लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकायें हड़ताल पर रहेंगे।हजारो की संख्या मे राजधानी रायपुर बुढ़ातालाब मे पहुंचकर रात दिन वही रहकर सरकार को जगाने का काम करेगी। सुचिता शर्मा , परियोजना अध्यक्ष तखतपुर इंद्राणी साहू  सचिव।  सूनीता साहू कोषाध्यक्ष,सीमा यादव प्रवक्ता परियोजना शाखा तखतपुर

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …