जिले के जनपद पंचायत पथरिया के मंगल भवन में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर आयोजित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिले के जनपद पंचायत पथरिया के मंगल भवन में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर आयोजित 

413 दिव्यांगों का हुआ जाॅच एवं उपचार 

कलेक्टर  अजीत वसंत ने किया शिविर का अवलोकन मुंगेली //   जिले के दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जिले के जनपद पंचायत पथरिया के मंगल भवन में आज दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में उनके अभिभावकगण  उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने विकास खण्ड पथरिया के मंगल भवन पहुॅचकर वहां आयोजित दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने डाॅक्टरों को समग्र रूप से प्रत्येंक दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जाॅच एवं उपचार करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बारी-बारी से 413 दिव्यांग जनों की जाचं एवं उपचार की गई। इनमें अस्थि बांधित के 259, श्रवण बांधित के 73, दृष्टि बांधित के 70 और मानसिक मन्दता के 11 दिव्यांग शामिल थे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रेयांश पारख, दृष्टि रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवेश खाण्डेय, श्रवण रोग विशेषज्ञ डाॅ. एम के राय, सिकलसेल रोग विशेषज्ञ डाॅ. शिवपाल सिंह सिंदार और मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीरज शुक्ला ने अपने चिकित्सक दलो के साथ दिव्यांग जनों का जाॅच एवं उपचार किया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवनीकरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति प्रिया गोयल सहित समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग  के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …