पी बेनेट 7389105897
थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही।
05 आरोपियों से 4 किलो 625 ग्राम गांजा कीमती ₹30000, वाहन स्कूटी मोपेड कीमती ₹15000 एवं नगद 1500 रुपए किए गए जप्त।
नाम आरोपी (1) विष्णु उर्फ विशाल देवांगन पिता कन्हैया लाल देवांगन कीर्ति नगर सिरगिटी (2) लक्ष्मी नारायण कौशिक उर्फ गोलू पिता मनरखन लाल कौशिक यातायात नगर परसदा (3) गीतिका कौशिक पति अनिल कौशिक यातायात नगर परसदा।(4) राहुल केसरवानी पिता शीतल केसरवानी आवास पारा परसदा (5) सूरज ध्रुव पिता राम झूल आवासपारा परसदा।
बिलासपुर:-इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के परिपालन मे थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति स्कूटी में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने सिरगिट्टी की ओर आ रहे हैं उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर दुर्गा ऑयल मिल के पास मेन रोड सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई स्कूटी क्रमांक सीजी 10 AZ 7845 में तो व्यक्ति विष्णु उर्फ विशाल देवांगन एवं लक्ष्मी नारायण कौशिक उर्फ गोलू के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा मिला ! दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताएं कि वह गीतिका कौशिक निवासी आवास पारा परसदा थाना चकरभाठा की दुकान से गांजा खरीद कर बेचने हेतु ले जा रहे हैं गीतिका कौशिक की दुकान पर दबिश देने पर दुकान में गीतिका कौशिक, राहुल केसरवानी ,सूरज ध्रुव मिले जिनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे धारा 20 (b) 29 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के अनुसार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक देव मून सिंह पुहुप, महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, बोधू कुमार, कमलेश शर्मा, अफाक खान एवं छोटेलाल पटेल की अहम भूमिका रही