कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने धान खरीदी केंद्र बरेला के साथ अनेक उपार्जन केंद्रो का किया टार्च के रौशनी में निरीक्षण,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली कलेक्टर  डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज शाम में किया  अनेक धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण ,

बेमौसम बारिश से उपार्जन केंद्रों में भण्डारित धान को सुरक्षित रखने दिए निर्देश ,,,

मुंगेली :-02 जनवरी 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर विगत 01 दिसम्बर से धान खरीदी का कार्य उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। खरीदे गये धान को प्रारंभिक तौर पर उपार्जन केंद्रों में भण्डारित किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज शाम 6. 30 बजे टार्च लेकर धान खरीदी केन्द्र दशरंगपुर, जरहागाँव एवं बरेला का आकस्मिक निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान उन्होनें बेमौसम बारिश से उपार्जन केंद्रों में भण्डारित धान को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …